डोभालवाला चौक हत्याकांड के बाद पुलिस की ओर से चलाए जा रहे वेरिफिकेशन कैंपेन में 922 मकान मालिक व संदिग्धों के चालान किए गए हैैं। इतना ही नहीं पुलिस ने 475 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की। खास बात ये रही कि किरायेदारों का सत्यापन न करने पर जुर्माने के तौर पर 67 लाख से ज्यादा की वसूली भी पुलिस ने की। जो संदिग्ध पूछताछ के लिए थाने लाए गए उनमें किसी बड़े हिस्ट्रीशीटर या फिर क्रिमिनल की पहचान नहीं हो पाई।

देहरादून (ब्यूरो) पुलिस ने पिछले 21 जून के बाद से दून में सत्यापन अभियान जारी रखा हुआ है। एक के बाद एक-एक कर हर दिन पुलिस मिड सिटी से लेकर आउटर व रूरल इलाकों में अभियान चला रही है। इसी क्रम में पुलिस ने अपने पांच दिनों के अभियान के दौरान 922 लोगों के चालान किए। इनमें मकान मालिकों के साथ ही संदिग्ध लोग भी शामिल हैं। जबकि, 475 संदिग्धों से थाना ले जाकर गहनता से पूछताछ भी की। पुलिस ने जिनके चालान किए। वे पुलिस एक्ट 81 व 83 के तहत किए गए। पुलिस ने अपने अभियान के तहत जुर्माने के तौर पर 67.10 लाख रुपये भी वसूले। बताया जा रहा है कि पुलिस के अब तक सत्यापन अभियान तक वसूली गई ये सबसे बड़ी रकम है।

ट्यूजडे को भी अभियान
ट्यूजडे को क्लेेमेंट टाउन क्षेत्र में पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया, जहां किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 35 मकान मालिकों से पुलिस एक्ट के तहत 3.50 लाख रुपये जुर्माना भी वसूला। बताया गया है कि एसएसपी के निर्देशन में पूरे दून में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। ट्यूजडे को चलाए गए सत्यापन अभियान के तहत क्लेमेंट टाउन थाना क्षेत्र के मोरवाला, भारूवाला, सी 20 टर्नर रोड इलाके शामिल रहे। इस दौरान करीब 200 किरायेदारों व संदिग्धों का सत्यापन किया गया।

ऐसे चला वेरिफिकेशन कैंपेन
21 जून
इस दिन से किरायेदारों व संदिग्धों के सत्यापन की पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। 42 मकान मालिकों के चालान किए और 4.20 लाख का जुर्माना भी वसूल किया।

22 जून
सत्यापन अभियान के दूसरे दिन 30 मकान मालिकों के चालान किए और 3 लाख का जुर्माना भी किया। जबकि, 55 संदिग्धों को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया। इसी दिन सेकेंड फेज के तहत 102 मकान मालिकों के चालान के साथ 10.20 लाख का जुर्माना करते हुए 73 संदिग्धों को हिरासत में लिया।

23 जून
394 मकान मालिकों के चालान काटे और 39 लाख का जुर्माना भी किया। पुलिस ने अपने सत्यापन अभियान के तहत 262 संदिग्धों को थाने ले जाकर उनकी कड़ी पूछताछ की। बाद में सत्यापन के बाद छोड़ दिया गया।

25 जून
35 मकान मालिकों के चालान। 3.50 लाख रुपये का जुर्माना। इस दौरान 200 किरायेदरों व संदिग्धों का सत्यापना कराया गया।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive