नशे के खिलाफ देहरादून पुलिस का अभियान लगातार जारी है। नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत सभी थाना क्षेत्रों में चलाये जा रहे इस अभियान के तहत लगातार नशा तस्कर दबोचे जा रहे हैं। फ्राइडे को ऋषिकेश पुलिस से एक व्यक्ति को 94 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा जबकि विकासनगर पुलिस ने एक नशा पैडलर को गिरफ्तार कर उसके पास से 12।8 ग्राम स्मैक बरामद की।


देहरादून (ब्यूरो)। थाना ऋषिकेश पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध की गई कार्रवाई में स्कूटी पर 94 पव्वे अंग्रेजी शराब की तस्करी करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बीती शाम पुलिस टीम ने गोविंद नगर के पास से एक व्यक्ति को स्कूटी पर 94 पव्वे अंग्रेजी शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान जॉनी पुत्र जितेंद्र कुमार निवासी ग्राम बिलाड़ा थाना नेहतौर जिला बिजनौर यूपी, हाल निवासी शांति नगर ऋषिकेश के रूप में हुई। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में केस दर्ज किया गया है। उसकी स्कूटी भी पुलिस ने जब्त कर ली है।

12.8 ग्राम स्मैक पकड़ी
थाना विकासनगर पुलिस ने 12.8 ग्राम स्मैक के साथ एक पैडलर को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार बीती रात चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने रामपुर मंडी ढालीपुर चौकी हरबर्टपुर क्षेत्र से एक व्यक्ति को संदेह होने पर रोका। तलाशी लेने पर उसके पास 12.8 ग्राम अवैध स्मैक मिली। आरोपी की पहचान अमन कुमार पुत्र वेदप्रकाश उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 4 फतेहपुर थाना सहसपुर, जिला देहरादून के रूप में हुई।आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

Posted By: Inextlive