इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की जून 2023 की सत्रांत परीक्षा पहली जून से शुरू होगी और 7 जुलाई तक चलेगी। परीक्षा से संबंधित ज्यादा जानकारी हॉल टिकट इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से या लिंक से हॉल टिकट डाउनलोड जानकारी ले सकते हैं।

-परीक्षा के लिए जेल समेत दून में 4 और पूरे राज्य में 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए

देहरादून, 31 मई (ब्यूरो)। इग्नू के सीनियर रीजनल डायरेक्टर डॉ। अनिल कुमार डिमरी के अनुसार इग्नू क्षेत्रीय केंद्र दून में उत्तराखंड के तमाम जिलों में कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों में कुल 11277 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दून जिले में कुल 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें डीएवी पीजी कॉलेज दून, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डोईवाला और गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डाकपत्थर शामिल हैं। दून के अलावा उत्तरकाशी, अगस्त्यमुनि, गोपेश्वर, श्रीनगर, कोटद्वार, नैनीताल, हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और चंपावत में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जेल दून में भी परीक्षा केंद्र स्थापित हैं।

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की मंजूरी नहीं
परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिए गए हैं कि छात्रों के पास हॉल टिकट न होने पर भी छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाए। लेकिन, इन केंद्रों के लिए परीक्षार्थियों की सूची व उपस्थिति पत्रक में उनके नाम मौजूद होने चाहिए। छात्रों के पास परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय व सरकार द्वारा जारी वैध फोटो पहचान पत्र होने जरूरी बताए गए हैं। परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन और किसी भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की अनुमति नहीं दी गई है। इधर, परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद छात्रों ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

Posted By: Inextlive