अगर आपको पूजा के लिए गंगाजल चाहिए तो हरिद्वार ऋषिकेश या गंगोत्री जाने की जरूरत नहीं। आप पोस्ट ऑफिस से गंगाजल ले सकते हैैं। देश के 800 बड़े पोस्ट ऑफिसों में दून जीपीओ की ओर से गंगोत्री का गंगाजल सप्लाई किया जा रहा है। 250 एमएल की यह पैकेजिंग आपको मात्र 30 रुपए में मिलेगी। दून से लेकर बिहार पंजाब और पश्चिम बंगाल के पोस्ट ऑफिसेज में गंगोत्री का गंगाजल अवेलेबल है। खास बात यह है कि 2000 किलोमीटर दूर भी आपको 250 एमएल गंगाजल 30 रुपए में ही मिलेगा।



देहरादून, ब्यूरो:
पोस्ट ऑफिस अधिकारियों के अनुसार गंगोत्री से गंगाजल लाकर इसे 48 घंटे रखने के बाद उत्तरकाशी में पैकेजिंग करके रखा जाता है। इसके बाद तैयार किए गए पैकेट को देहरादून स्थित घंटाघर के जीपीओ में मंगवाया जाता है। डिमांड के अनुसार पूरे भारत के 800 बड़े पोस्ट ऑफिस के लिए गंगाजल सप्लाई किया जाता है।

2018 से शुरू हुई पैकेजिंग
2016 से ही पोस्ट ऑफिस की ओर से गंगाजल अवेलेबल कराया जा रहा है। पहले दुकानदारों से गंगाजल लेकर पोस्टल डिपार्टमेंट इसकी सेल करता था। 2018 में पोस्टल डिपार्टमेंट ने खुद गंगाजल की पैकेजिंग शुरू की। फिलहाल केवल 250 एमएल की पैकेजिंग ही की जा रही है। गंगाजल की सबसे ज्यादा डिमांड बिहार, झांरखड, पश्चिम बंगाल, मुंबई, गुजरात से आती है।

दून जीपीओ में गंगाजल स्टॉल
दून के जीपीओ मेें गंगाजल का परमानेंट स्टॉल लगाया गया है। यहां से आसानी से गंगाजल खरीदा जा सकता है। कोरोनाकाल में गंगाजल की काफी डिमांड रही, उत्तराखंड से ज्यादा दूसरे स्टेट्स से काफी डिमांड जीपीओ को मिली थी।


पोस्ट ऑफिस में गंगाजल की बिक्री शुरू होने के बाद से डिमांड भी धीरे-धीरे बढ़ी। गंगाजल पोस्टल विभाग की ओर सीधे गंगोत्री से कलेक्ट किया जाता है।
अनुसूया प्रसाद चमोला, निदेशक डाक विभाग देहरादून


पोस्ट ऑफिस में राखी के लिए कांउटर बढ़े
दून के पोस्ट ऑफिस में राखी भेजने के लिए 3 कांउटर बनाए गए हैं। इसके साथ ही 5 काउंटर एक्स्ट्रा तैयार किए गए है।
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive