विदेश में जॉब चाहिए तो सरकार करेगी हेल्प
- राज्य सरकार की ओर ये युवाओं के लिए विदेश में नौकरी का प्रयास
- पहले बैच की ट्रेनिंग शुरू, दूसरे बैच के लिए की जा रही तैयारी
अगर आप विदेश में जॉब करके करियर बनाना चाहते हैैं, तो ये अच्छा मौका है। प्रदेश सरकार की ओर से मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के अंतर्गत युवाओं को विदेश जाने का मौका मिलेगा। इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिसके बाद स्क्रीनिंग के आधार पर युवाओं का चयन कर उन्हें 3 माह का ट्रेनिंग देकर विदेश में नौकरी करने का मौका मिलेगा। पहले बैच में 31 युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है। दूसरा बैच भी साथ में तैयार किया जा रहा है। यहां कर सकेंगे आवेदन
mccsahaspur@gmail.com
-अपणि सरकार पोर्टल https://eservices.uk.gov.in पर कराए रजिस्ट्रेशन
-यहां करें कॉल - 155267, 9690639861
एक नजर
-भारत व जापान के बीच टीआईटीपी (टेक्निकल इंटर्न ट्रेनिंग प्रोग्राम ) के तहत दी जा रही ट्रेनिंग।
- ट्रेनिंग के बाद 3 साल के लिए जॉब के लिए भारत से जापान भेजा जाएगा।
- केयर गिवर के तौर पर तीन साल के लिए जायेंगे युवा।
- इसके लिए 3 माह के लिए 31 बच्चों को जापानी भाषा की ट्रेनिंग दी जा रही है।
- एएनएम, जीएनएम, योगा में डिप्लोमा या डिग्री, जीडीए (जनरल ड्यूटी असिसटेंट कोर्स) डिप्लोमा से पास आउट बच्चों को मौका मिलेगा।
-जापानी प्रशिक्षक शिमिजू सेन सीमी जुसान युवाओं को भाषा की ट्रेनिंग देने पहुंची है।
-इसके बाद क्वालीफाइंग टेस्ट पास कर ये तीन साल के लिए जापान जायेंगे।
-27 साल तक के युवाओं को मिलेगा मौका।
जापान वाली पहली टीम की ट्रेनिंग सहसपुर में शुरू हो चुकी है। जैसे-जैसे अन्य देश से डिमांड मिलेगी उसके बाद वहां के लिए टीम को तैयार कर रवाना किया जाएगा। ट्रेनिंग के बाद ही टीम को अन्य देश में भेजा जाएगा।
चन्द्रकांता, उप निदेशक सेवायोजन विभाग
dehradun@inext.co.in