Dehradun News: खिलवाड़ होगा तो प्रकृति बदला लेगी
देहरादून,ब्यूरो: पहाड़ से लेकर मैदान तक उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है। कई सड़क मार्ग बंद हैं। आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है, जिस कारण आवाजाही प्रभावित हो रही है। भूस्खलन की वजह से न केवल सड़क मार्ग बाधित हो रहे हैं। बल्कि, कई इलाकों में घरों, मंदिरों के परिसरों तक मलबा घुस रहा है। जिससे लोग दहशत में हैं। खासकर चारधाम यात्रा मार्ग पर ज्यादा दिक्कतें देखने को मिल रही हैं। पहाड़ों के दरकने से बड़े बोल्डर तक गिर रहे हैं। मानसून की ये असली तस्वीर आजकल सोशल मीडिया पर छाई हुई हंै। सोशल मीडिया यूजर्स भी पहाड़ों से विकास के नाम पर छेड़खानी न करने की बात कह रहे हैं।
सोशल मीडिया पर छाई आपदा
केदारनाथ के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग पुल के पास सड़क धंसाव व भूस्खलन से खतरा बना है। केदारनाथ धाम आने वाले सभी भक्तों से निवेदन है कि अगर जरूरी हो तभी यात्रा पर निकलें। चूंकि, आजकल बारिश की वजह से पहाड़ों में जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। जान जोखिम में डालकर यात्रा न करें।
-श्री केदारनाथ।
-एएस राठी।
श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग सोनप्रयाग शटल पार्किंग के ऊपर से सुबह 11 बजे आधी पहाड़ी टूटकर सड़क पर आ गई।
-भूपि पंवार।
-द हिल न्यूज डॉट इन। सनद रहे, नदी अपना रास्ता खुद ब खुद बना लेती है।
-आर भट्ट। भर-भराकर नदी में समा गईं दुकानें। टिहरी के बूढ़ा केदार क्षेत्र में बाल गंगा और धर्म गंगा उफान पर है। नदी किनारे स्थित भवन खतरे की जद में हैं। लगातार हो रही बारिश से टिहरी के पूरे घनसाली क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात हैं।
-प्यारा उत्तराखंड। दरकते पहाड़ का डराने वाला एक और वीडियो, भारी बारिश से केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भारी लैंडस्लाइड के बाद सोनप्रयाग पुल क्षतिग्रस्त हो गया।
-आज तक। विकास के नाम पर जितना हम लोग प्रकृति के साथ खिलवाड़ करेंगे, प्रकृति इसका बदला जरूर लेती है और लेती रहेगी।
-मेरा भारत। एक दिन दुनिया का सारा पहाड़ टूट कर बेकार जाएगा। फिर करते रहता डेवलेपमेंट।
-विपुल कुमार। भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार में धर्मगंगा और बाल गंगा में भीषण तबाही।
-अमित गोदियाल।
भागीरथी नदी उफान पर, श्री गंगोत्री धाम में भागीरथी नदी की ताजा तस्वीरें। नदी खतरे के निशान से ऊपर भगीरथ शिला तक पहुंच गई है। प्रशासन द्वारा शिला के आसपास की सभी दुकानें खाली करवा दी हैं।
-द हिल।
-हम उत्तराखंड के पहाड़ों। गंगोत्री हाईवे पर हेल्गूगाड़-सुनगर के बीच सड़क पर पत्थर गिर रहे हैं। ये जोन लगातार मलबा आने को लेकर सक्रिय है। खतरे को देखते हुए पुलिस ने दोनों तरफ ट्रैफिक रोका।
-द हिल इन। काल भी उसका क्या बिगाड़े, जो भक्त हो महाकाल का। कांगड़ा घाट हरिद्वार पर गंगा की तेज लहरों में बह रहे शिवभक्त को एसडीआरएफ के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बचा लिया।
-डा। मोनिका सिंह।
15 जून से अब तक आपदाएं
जिला--मौत--घायल--पशु नुकसान--घर डैमेज
अल्मोड़ा--2--1--3--67
बागेश्वर--0--0--1--104
चमोली---4--5--35--0
चंपावत---2--1--51--135
देहरादून--0--0--0--6
हरिद्वार--1--0--0--0
नैनीताल--3--0--8--37
पौड़ी--2--3--3--12
पिथौरागढ़--0--0--3--187
रुद्रप्रयाग--3--5--5--11
टिहरी--0--0--74--28
यूएसनगर--9-1---2--28
उत्तरकाशी--1--0--3--17
---
कुल--27--16--149--632
15 जून से अब तक रोड एक्सीडेंट्स
जिले---मौत---घायल
अल्मोड़ा---1--14
बागेश्वर--0--0
चमोली--1--19
चंपावत--1--4
देहरादून--2--8
हरिद्वार--0--33
पौड़ी--6--7
पिथौरागढ़--0--0
रुद्रप्रयाग--21--27
टिहरी--5--18
यूएसनगर--0--0
उत्तरकाशी--2--3
नैनीताल--0--0
---
कुल---39--133
---
जिले---प्रभावित---ठीक हुई सड़कें
अल्मोड़ा---130---127
बागेश्वर--79---69
चमोली--89---74
चंपावत--141---138
देहरादून--129---109
हरिद्वार--7---7
पौड़ी--279---263
पिथौरागढ़--128---118
रुद्रप्रयाग--55---47
टिहरी--244---232
यूएसनगर--47---46
उत्तरकाशी--55---51
नैनीताल--84---80
---
कुल--2047--1842 (स्रोत--राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, 27 जुलाई दोपहर 12 बजे तक.) dehradun@inext.co.in