दून सिटी का अपना मोस्ट अवेटेड इवेंट ओमिनीजेल प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकथॉन का हर बार सभी को इंतजार रहता है। इस बार भी है। बस चंद दिनों की बात है। अबकी बार भी आयोजन शहर के बीचोंबीच स्थित रेसकार्स पुलिस लाइन में आयेाजित हो रहा है।

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

देहरादून, 10 सितम्बर (ब्यूरो)। बाइकथॉन में शामिल होने वाले साइकिलिस्ट न केवल मॉर्निंग में करीब 7 किमी की साइकिल रैली पूरी कर वापस ग्राउंड में पहुंचेंगे। बल्कि, उन्हें ग्राउंड में शानदार परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेंगे। जाहिर है कि साइकिल प्रेमियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कुछ साइकिल खरीद रहे हैं तो कुछ अपनी साइकिल की मेंटीनेंस करने पर जुटे हुए हैं। जाहिर है कि आपने अब तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो रजिस्ट्रेशन आज ही सुनिश्चित कर लें, जो ऑन लाइन व ऑफ लाइन दोनों मोड में किए जा रहे हैं।

ये है बाइकथॉन का महत्व
ओमिनीजेल प्रजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकथॉन के आयोजन का ये 15वां सीजन है। इससे पहले लगातार 14 वर्षों से दून में बाइकथॉन का आयोजन होते आया है। जिसमें दून के हर वर्ग के साइकिल प्रेमियों ने इस इवेंट में खुलकर पार्टिसिपेशन किया। बाइकथॉन का मुख्य उद्देश्य लोगों तक साइकिलिंग का महत्व पहुंचे, पर्यावरण संरक्षण और हेल्थ के प्रति अवेयरनेस को बढ़ाना प्रमुख है। वैसे भी दून शहर में साइकिल का क्रेज लगातार बढ़ते जा रहा है। इसको लेकर लोगों की भागीदारी भी लगातार बढ़ती जा रही है।

15 परसेंट हार्ट डिजीज की आशंका कम
साइकिलिंग जीवन के लिए कितनी बेनिफिशियल है, ये आप खुद समझिए। श्री महंत इन्दिरेश हॉस्पिटल में डिपार्टमेंट ऑफ कॉर्डियोलॉजिस्ट की एसोसिएट प्रोफेसर डा। रिचा शर्मा से खुद समझिए। डा। शर्मा बताती है कि जिस प्रकार से आज के जीवन में लाइफ स्टाइल चेंज है, खान-पान में दिक्कत है। ऐसे में अगर कोई भी शख्स, स्पेशली यंग जनरेशन प्रॉपर साइकिलिंग करते हैं तो ऐसे लोगों में करीब 15 परसेंट हार्ट डिजीज की संभावनाएं कम हो जाती हैं। यही नहीं साइकिलिंग कॉलेस्ट्रल को न केवल कम करने में मददगार होता है। बल्कि, बॉडी इम्युनिटी बढ़ाने के साथ पावर बढ़ाने में भी हेल्पफुल होता है। डा। शर्मा कहती हैं कि साइकिल फन, एक्सरसाइज और बॉडी वॉर्मअप का पूरा अहसास करता है। इसके अलावा शुद्ध हवा में साइकिलिंग करना फ्रेशनेश का भी फील कराता है। डा। शर्मा के सुझाव हैं कि खासकर युवा रोजाना करीब 30 मिनट तक साइकिलिंग करें तो उसका असर वे खुद महसूस करने लगेंगे। खुद डा। रिचा साइकिलिंग के प्रति कितनी अवेयर हैं, वह साइकिल क्लब ज्वाइन करना चाह रही हैं और आगामी 24 सितंबर को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के बाइकथॉन-2023, सीजन-19 में पार्टिसिपेशन के लिए तैयार हैं। उनकी खुद दूनाइट्स से अपील है कि वे साइकिलिंग का बढ़ाया दें और हार्ट डिजीज से खुद को दूर रखें।


::बाइकथॉन पर एक नजर:::
वैन्यू
रेसकोर्स पुलिस लाइन

डेट
24 सितंबर

टाइम
सुबह 6.30

नॉलेज पार्टनर
-साईंग्रेस एकेडमी इंटरनेशनल
-हिल फाउंडेशन ग्रुप ऑफ एजुकेशन
-डीपीसी डायग्नोस्टिक

हेल्थ केयर पार्टनर
मैक्स हॉस्पिटल


रजिस्ट्रेशन काउंटर्स
-दैनिक जागरण ऑफिस, पटेनलनगर
-न्यू नरूला साइकिल वक्र्स
-तनेजा साइकिल वक्र्स, टर्नर रोड क्लेमेंट टाउन
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive