Dehradun News: यूपीएल में मचाया धमाल तो आईपीएल का मिल सकता है टिकट
देहरादून (ब्यूरो) गत वर्षों की तर्ज पर अगले साल भी आईपीएल के लिए फिर से ऑक्शन होने हैं। जहां फिर से खिलाडिय़ों की बोली लगनी तय है। ऐसे में सभी टीमों के ऑनर्स की नजरें भी बेहतर खेलने वाले युवा क्रिकेटरों पर टिकी होंगी, जो उन्हें सस्ते में भी मिल जाएंगे। कारण, आईपीएल खेलना हर क्रिकेटर की पहली ख्वाहिश है। जाहिर है कि जिन खिलाडिय़ों को यूपीएल में मौका मिल रहा है, वे क्रिकेट प्लेयर्स अपनी शानदार परफॉर्मेंस देने से चूकना नहीं चलाते हैं। जिससे आईपीएल के साथ नेशनल टीम में भी उन्हें मौका मिल सके। साफ है कि इसको लेकर अभी से खिलाडिय़ों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
प्लेयर्स को हुनर दिखाने का पूरा मौका
वर्तमान में दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड और महाराष्ट समेत कई राज्यों में राज्य क्रिकेट संघ आईपीएल की तर्ज पर टी-20 लीग करवा रही है। जिसमें राज्य के खिलाड़ी अपना हुनर दिखा रहे हैं। ऐसे में आईपीएल की फ्रेंचाइजी नए चेहरों को मौका दे सकते हैं। जाहिर है कि क्रिकेट के दिवाने यूपीएल के मैचों का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोट्र्स टेन-2 और फैनकोड एप पर होने हैं, का लाभ उठा सकते हैं।
इन प्लेयर्स पर टिकी रहेगी निगाह
-मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में खेलने वाले तेज गेंदबाज आकाश मधवाल
-आरसीबी की टीम में शामिल रहे राजन कुमार
-उत्तराखंड व दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी और दिलीप ट्राफी का हिस्सा रह चुके कुनाल चंदेला
-मुंबई इंडियंस और मुंबई क्रिकेट संघ व उत्तराखंड के लिए रणजी खेलने वाले आदित्य तरे।
इसके अलवा आर समर्थ उत्तराखंड के घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तेज गेंदबाज देवेंद्र बोरा, बल्लेबाज अवनीश सुधा, रणजी के एक सीजन में दोहरा शतक लगाने वाले, तेज गेंदबाज दीपक धपोला भी शामिल हैं। वहीं, ऑल राउंडर दीक्षांशु नेगी, फिरकी गेंदबाज मयंक मिश्रा, विजय हजारे में पहला दोहरा शतक जडऩे वाले करणवीर कौशल, तेज गेंदबाज अग्रिम तिवारी, अभय नेगी, हरजीत सिंह, हरफनमौला युवराज चौधरी, गिरीश रतूड़ी भी शामिल हैं। इसके अलावा महिला क्रिकेटरों में भारत के लिए खेल चुकी एकता बिष्ट, मानसी जोशी और अन्य क्रिकेट संघों के लिए खेल चुकी नीलम बिष्ट के पास भी शामिल हैं। जिनके पास नेशनल टीम में जगह बनाने का पूरा मौका है। विजेता टीम को मिलेंगे 25 लाख कैश
सीएयू के सचिव पीसी वर्मा ने बताया कि यूपीएल की पुरुष विजेता टीम को 25 लाख और उपविजेता टीम को 15 लाख रुपये कैश प्राइज मिलेगा। महिला विजेता टीम को सात और उपविजेता टीम को तीन लाख रुपये दिए जाएंगे।
दिनवार पुरुषों के मैच
डे---समय---टीमें
संडे 15 सितंबर--शाम 7.30 बजे--दून बनाम हरिद्वार।
मंडे 16 सितंबर--दोपहर 3 बजे --पिथौरागढ़ बनाम हरिद्वार।
मंडे 16 सितंबर---शाम 7.30 बजे--दून बनाम नैनीताल।
ट्यूजडे 17 सितंबर--दोपहर 3 बजे---नैनीताल बनाम हरिद्वार।
ट्यूजडे 17 सिंतबर--शाम 7.30 बजे --उधमसिंहनगर बनाम पिथौरागढ़
वेडनसडे 18 सितंबर --दोपहर 3 बजे--दून बनाम पिथौरागढ़
वेडनसडे 18 सितंबर--शाम 7.30 बजे --उधमसिंहनगर बनाम हरिद्वार
थर्सडे 19 सितंबर--दोपहर 3 बजे---नैनीताल बनाम उधमसिंहनगर
फ्राइडे 20 सितंबर---दापेहर 3 बजे--दून बनाम उधमसिंहनरग
फ्राइडे 20 सितंबर--शाम 7.30 बजे --पिथौरागढ़ बनाम नैनीताल।
सैटरडे 21 सितंबर--दोहपर 3 बजे--सेमिफाइनल
संडे को 22 सितंबर--शाम 7.30 बजे --फाइनल
18 सितंबर---वेडनसडे--सुबह 11.30 बजे पिथौरागढ़ और नैनीताल
19 सितंबर--थर्सडे--सुबह 11.30 बजे नैनीताल बनाम मसूरी
20 सितंबर--फ्राइडे--सुबह 11.30 मसूरी बनाम पिथौरागढ़
21 सितंबर--सैटरडे --शाम 7.30 बजे फाइनल dehradun@inext.co.in