राजधानी दून की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अब एमडीडीए पूरी तरह एक्शन में आ गया है. इलीगल निर्माण और प्लाटिंग के साथ ही एमडीडीए ने शहर के कॉम्प्लेक्स में पार्किंग सुविधा को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है.


देहरादून, (ब्यूरो): राजधानी दून की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अब एमडीडीए पूरी तरह एक्शन में आ गया है। इलीगल निर्माण और प्लाटिंग के साथ ही एमडीडीए ने शहर के कॉम्प्लेक्स में पार्किंग सुविधा को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। हाल ही में एमडीडीए के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने मुख्य सड़कों पर स्थित करीब 578 शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल, होटल व रेस्टोरेंट की पार्किंग संबंधी जांच की। जांच में अधिकांश कॉम्प्लेक्स समेत कई प्रतिष्ठिानों में पार्किंग नहीं मिली। कई जगह पार्किंग में अन्य गतिविधियों का संचालन हो रहा है। ऐसे प्रतिष्ठानों के विरुद्ध सीलिंग की कार्रवाई अमल में लाने का आखिरी अल्टीमेटम दिया गया है। 240 प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी


संयुक्त टीम की ओर से कॉम्प्लेक्सों में पार्किंग की जांच-पड़ताल में कई खामियां मिली। कहीं पार्किंग नहीं मिली, तो कहीं बेसमेंट पार्किंग में अन्य गतिविधियां मिली। एमडीडीए की ओर ऐसे 240 प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किया गया। एमडीडीए के वीसी बंशीधर तिवारी ने बताया कि 15 दिन के भीतर पार्किंग की व्यवस्था न करने वाले कॉम्प्लेक्सों के विरुद्ध सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक का बुरा हाल

सड़क चौड़ीकरण के बाद भी शहर में ट्रैफिक के पहिए जाम हो रहे हैं। शहर की किसी भी रोड पर ट्रैफिक फ्री नहीं हो पा रहा है। इसकी मुख्य वजह पार्किंग की कमी है। कॉम्प्लेक्स, मॉल समेत अन्य कॉमर्शियल गतिविधि से संबंध प्रतिष्ठानों के पास पार्किंग की सुविधा नहीं है, जिससे वाहन रोड पर ही पार्क होते हैं। जिनके पास पार्किंग की सुविधा है भी वह इस जगह अन्य गतिविधियां कर रहे हैं। बेसमेंट पार्किंग में तो कही स्टोर, तो कहीं दुकानें बन गई, जिससे सड़क पर यातायात प्रभावित हो रहा है। जांच में निकली कई खामियांकॉमर्शियल प्रतिष्ठानों पर प्रतिष्ठानों की जांच की गई। एमडीडीए, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, सिंचाई व पीडब्ल्यूडी की ओर से संयुक्त रूप से की गई जांच में कई तरह की खामियां सामने आई। नगर निगम क्षेत्र के 12 सेक्टर में 578 शॉपिंग कॉम्प्लेक्सों की जांच की गई। जांच के बाद एमडीडीए की ओर से 240 प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी कर पार्किंग व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। सील होंगे पार्किंगलेस कॉम्प्लेक्स

एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि पार्किंग को लेकर एमडीडीए अब सख्ती से पेश आएगा। पार्किंगलैस कॉम्प्लेक्सेज पार्किंग की जल्द से जल्द सुविधा जुटाएं और जिनके पास बेसमेंट पार्किंग होने के बावजूद उसका दूसरे काम में यूज में ला रहे हैं तो वह तत्काल उसे खाली कर वहां वाहनों की पार्किंग करना सुनिश्चित करे। अन्यथा प्राधिकरण प्रतिष्ठानों को सील करने की कार्रवाई शुरू करेगा। बेसमेंट कवर, सड़क पर पार्किंग संयुक्त टीम की पड़ताल में सामने आया है कि शहर में कई शॉपिंग कॉम्प्लेक्सेज और होटल में बेसमेंट पार्किंग का दूसरा यूज किया जा रहा है। जबकि कई कॉम्प्लेक्सेज में पार्किंग ही नहीं है। बेसमेंट में पार्किंग की सुविधा न होने से लोग सड़कों पर वाहनों को पार्क करने को मजबूर हो रहे हैं। सड़क पर वाहन खड़े करने से ट्रैफिक बाधित हो रहा है। सड़क पर जाम लग रहा है।शहर पर एक नजर - 578 कॉम्प्लेक्सेज में की गई पार्किंग संबंधी जांच -240 प्रतिष्ठानों में खामियां पाए जाने पर जारी किए नोटिस - 100से अधिक प्रतिष्ठानों में कागजों में चल रही पार्किंग -13 लाख के करीब है शहर की आबादी - 10 लाख से अधिक है देहरादून संभाग में रजिस्टर्ड वाहन - 50 हजार से अधिक नए वाहन उतर रहे हर साल सड़कों पर पार्किंग न होने का ये हो रहा नुकसान- व्यापारियों के साथ ही ग्राहक सड़कों पर खड़ा कर रहे वाहन- पहले से ही सड़कों की चौड़ाई मानकों से है कई कम - सड़क पर वाहन पार्क किए जाने पर लग रहा जाम
- जाम की वजह से आवाजाही हो रही प्रभावित - प्रमुख कॉम्प्लेक्सों के पास नहीं है पार्किंग की सुविधाएं - कई प्रतिष्ठिानों के पास बेसमेंट है, लेकिन उसका हो रहा दूसरा यूज- कई ने बेसमेंट में बना दी पार्किंग, स्टील्ड और ओपन पार्किंग के भी बुरे हाल- बेसमेंट पार्किंग में जल भराव निकासी समेत लाइटिंग व सुरक्षा संबंधी उपकरणों की व्यवस्था के भी निर्देश- पार्किंग व्यवस्था न बनाने वालों पर सीलिंग की कार्रवाई का अल्टीमेट शहर में पार्किंग बड़ी समस्या बनती जा रही है। कॉम्प्लेक्स संचालकों को पार्किंग की सुविधा जुटाने का अल्टीमेटम दिया गया है। नियमों का अनुपालन न करने वाले कॉम्प्लेक्स, होटल व रेस्टोरेंट ऑनर्व के विरुद्ध सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी। बंशीधर तिवारी, उपाध्यक्ष, एमडीडीए

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive