ड्राइवर की हेल्थ गड़बड़ तो नहीं मिलेगा ग्रीन कार्ड
-अब तक दून में 520 तो प्रदेश में बने 2000 से ज्यादा कार्ड
-22 अप्रैल से शुरू होनी है चारधाम यात्रा
चारधाम यात्रा शुरू होने के लिए मात्र 3 दिन शेष बचे हुए है। यात्रा में वाहनों के संचालन के साथ ड्राइवर की सेहत भी बेहतर हो इसके लिए आरटीओ ने ग्रीन कार्ड बनवाने वालों की भी हेल्थ जांच कर ग्रीन कार्ड जारी किए जा रहे है। आरटीओ के अनुसार हेल्थ बेहतर न होने पर उन्हें दवा देकर भेजा जा रहा है। साथ ही अब तक दून में 520 ग्रीन कार्ड जारी हो चुके हैं। जबकि प्रदेश में करीब 2061 ग्रीन कार्ड जारी हो चुके हैं। यात्रा के दौरान ड्राइवर की सेहत पर भी परिवहन विभाग का विशेष ध्यान है।
दो दिन में 247 हेल्थ चेकअप
चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही हैं। यात्रा से पूर्व परिवहन विभाग की ओर से सभी आरटीओ व एआरटीओ ऑफिस में ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। रोजाना आरटीओ कार्यालय में ग्रीन कार्ड बनाने के लिए वाहन स्वामी पहुंच कर वाहन की फिटनेस की जांच करा रहे हैं। ऋषिकेश एआरटीओ ऑफिस में चारधाम यात्रा में जाने वाले वाहन चालक की सेहत की भी जांच की जा रही है। ड्राइवर को हार्ट, आई, ईएनटी समेत बीपी संबंधित किसी भी तरह की शिकायत होने पर उन्हें दवाई देकर रवाना किया जा रहा हैं। सोमवार व मंगलवार को दो दिन में करीब 247 ड्राइवर की हेल्थ जांच की गई। एआरओ ऋषिकेश अरविंद पाडेय ने बताया कि यात्रा मार्ग में जाने वाले ड्राइवर की सेहत ठीक हो ये भी जरूरी है।
ऑफिस - बस - मिनी बस- मैक्सी- टैक्सी - कुल ग्रीन कार्ड
देहरादून- 36- 56- 122- 306- 520
ऋषिकेश- 179- 56- 77- 349- 661
हल्द्वानी- 1-6-1-5-8
पिथौरागढ़- 1- 2- 0- 5- 8
हरिद्वार- 56- 117- 63- 261- 497
कर्णप्रयाग- 5-3-16-53-77
पौड़ी- 0-0 -1-8 - 9
कोटद्वार- 51- 0-40- 67- 158
विकासनगर- 4-0-0-5-9
रुड़की- 4-13-14-76- 107
कुल - 337- 253- 335- 1136- 2061 यात्रा के दौरान बनेंगे ट्रिप कार्ड
आरटीओ के अधिकारियों के अनुसार यात्रा मार्ग में जाने के दौरान हर वाहन का ट्रिप कार्ड बनाया जाएगा। जिसमें यात्रियों की डिटेल के साथ सभी जानकारी होगी। ये ट्रिप कार्ड यात्रा शुरू होने के दौरान बनाए जाएंगे।
वर्जन :-
चारधाम यात्रा शुरू होने के लिए तीन दिन का समय बचा हैं। जिसे देखते हुए इन दिनों कॉमर्शियल वाहन चालक ग्रीन कार्ड बनाने के लिए पहुंच रहे है। इस बीच कई आरटीओ कार्यालय में तो ड्राइवर का हेल्थ चैकअप भी किया जा रहा हैं। जिससे यात्रा के दौरान ड्राइवर हेल्दी हो।:
सुनील शर्मा, आरटीओ देहरादून