दून में स्कूल वाहन संचालक बचपन की सेफ्टी से खिलवाड़ करते दिख रहे हैैं। बाल आयोग व परिवहन विभाग के निर्देश के बाद भी स्कूल बस संचालक बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैैं। इसका खुलासा तब हुआ जब आरटीओ ने स्कूल बसों की चैकिंग की तो अधिकतर वाहन चालक नियम तोड़ते मिले। कई स्कूल बसों की फिटनेस ही नहीं थी जो हादसों का कारण बन सकता है।

देहरादून , ब्यूरो:- देहरादून संभागीय परिवहन विभाग की ओर से चलाए गए अभियान के दौरान टीम ने बीते दो दिनों में देहरादून रीजन में 535 स्कूल बसों की चैकिंग की। जांच के दौरान कमी पाए जाने पर 201 वाहनों के चालान किए गए। वहीं 28 वाहन सीज किए गए।

दून में हुए इतने चालान
- 58 स्कूल बसों के चालान
- 14 स्कूल बसें सीज
- 4 बसें मिली बिना परमिट
- 9 ड्राइवर्स के पास नहीं मिला डीएल
- 5 बसों में फस्र्ट एड बॉक्स नहीं
- 6 वाहनों में नहीं मिला जीपीएस
- 6 वाहनों में फायर एंस्टिंग्युशर नहीं

बाल आयोग ने दिए थे निर्देश
बाल आयोग ने 26 अप्रैल को स्कूल बसों में सुधार के लिए शिक्षा निदेशालय को पत्र भेजा। जिसके बाद शिक्षा निदेशालय से छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियों का पालन करने के लिए निर्देश दिए। जिसके तहत स्कूली छात्रों के वाहनों में परिवहन विभाग के नियम के अलावा सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य किया गया। स्कूल वाहनों के स्पीड गवर्नंर्स, अग्निशमन यंत्र, खिड़की पर लोहे की ग्रिल व शिकायत पेटी रखना जरूरी किया गया था। इसके अलावा स्कूल वाहनों में ड्राइवर व कंडक्टर का सत्यापन कराना जरूरी हैं।

चेकिंग के दौरान मिली यह कमी
- वाहनों के परमिट तक खत्म मिले।
-स्कूल बसों में नहीं मिले कंडक्टर एवं महिला कंडक्टर
- स्कूल बसों में नहीं लगे जीपीएस
- स्कूल बसों में नहीं लगी मिली रेलिंग।
- स्कूल बसों के कागज तक नहीं मिले पूरे।
- स्कूल बसों में बैग रखने की नहीं मिली सुविधा।
- स्कूल बसों के शीशे तक टूटे मिले।
- स्कूल बसों में नहीं मिले फस्र्ट एड बॉक्स।
- स्कूल बसों का नहीं मिला टैक्स जमा।
- स्कूल बसों के वाइपर और बैक लाइट तक थी खराब।
-ड्राइवर के लाइसेंस थे एक्सपायर

--------------
आरटीओ की टीम लगातार शहर के अलग-अलग एरिया में जाकर सुबह व दोपहर में बसों की चैकिंग कर रहीं है। पहले ही स्कूल वाहनों में बच्चों को भेजने से पूर्व सुधार के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद भी अधिकतर स्कूल बस संचालक नियमों का पालन नहीं करते मिले।
सुनील कुमार शर्मा, आरटीओ, दून

टैक्स न जमा करने पर वाहन नीलाम
आरटीओ ने वाहनों के टैक्स न जमा करने व चालान के बाद भी वाहनों को न छुड़ाने वाले वाहन को नीलाम कर करीब 13 लाख से ज्यादा का राजस्व वसूला। आरटीओ के अनुसार नीलामी से पूर्व वाहन स्वामी को सूचना दी गई थी। इनमें अधिकतर वह वाहन थे जिनके टैक्स जमा नहीं थे। जिन्हें नीलाम कर आरटीओ ने टैक्स व चालान की भरपाई की।

दून व ऋषिकेश में हुई नीलामी
आरटीओ ने गुरुवार को देहरादून व ऋषिकेश में 20 गाडिय़ों की नीलामी की। जिससे देहरादून में करीब सवा दस लाख रुपये का राजस्व वसूला। वहीं ऋषिकेश में नीलामी से 3 लाख 70 हजार रुपये का राजस्व आरटीओ ने वसूल किया।

Posted By: Inextlive