फिलहाल नहीं बढ़ेंगे हॉस्पिटल और पानी के चार्ज
ओपीडी से लेकर आईपीडी के दाम में राहत लेकिन, बकाएदारों को नहीं बक्शा जाएगा।
देहरादून, 21 मार्च (ब्यूरो)। इसे इलेक्शन इफेक्ट कहें या फिर राहत। जो इस वित्तीय वर्ष हॉस्पिटल के ओपीडी और पीने के पानी का बिल नहीं बढ़ेगा। जानकारों की मानें तो ये पब्लिक के लिए राहत की खबर है। इसका असर पब्लिक की जेब पर नहीं पड़ेगा। हालांकि, दूसरी ओर देखा जाए तो इससे सीधे-सीधे आम आदमी को राहत मिलेगी। उन्हें ओपीडी और आईपीडी के लिए ज्यादा फीस नहीं चुकानी पड़ेगी। इसके साथ ही जानकारी ये भी मिल रही है। कि सभी सरकारी व मेडिकल कॉलेज के रेट अलग-अलग है।ये है ओपीडी की फीस
कोरोनेशन हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड से लेकर आईसीयू के ये है दाम
जांच - दाम
अल्ट्रासाउंड - 570
एक्स-रे- (सिंगल)- 200
एक्स-रे- (डबल)- 400
सिटी स्कैन- (हेड)- 2035
सिटी स्कैन- (अदर )- 3901
ब्लड टेस्ट
एलएफटी- 684
केएफटी- 113
सीबीसी- 131
हीमोग्लोबिन - 17
शुगर टेस्ट - 57
ईसीजी- 144
आईपीडी एडमिशन- 144
आईसीयू- 1964 (पर डे)
(नोट- फीस रुपये में)
हॉस्पिटल के चार्ज अलग-अलग
दून में मेडिकल कॉलेज के अलावा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल समेत सीएचसी और पीएचसी के रेट अलग-अलग है। यहां ओपीडी के दाम से ही भिन्नता होती है। इसके साथ ही अन्य जांचे जैसे अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे समेत सभी जांचों में अंतर देखने को मिलता है। दून मेडिकल कॉलेज में ओपीडी के 17, कोरोनेशन हॉस्पिटल में 28, सीएचसी और पीएचएस के 15 रुपये चार्ज लिया जाता है।
ओपीडी के दाम होंगे एक
स्वास्थ्य विभाग की ओर से पब्लिक को राहत देने के लिए प्रयास किया जा रहा है। सभी सरकारी और गैर सरकारी हॉस्पिटल की ओपीडी के दाम एक रखें जाने का प्रपोजल शासन को भेजा गया है। इसके बाद सभी सरकारी और मेडिकल हॉस्पिटल की ओपीडी के दाम एक ही होंगे।
पब्लिक को राहत देने के लिए सरकार की ओर से फिलहाल ओपीडी से लेकर आईपीडी के दाम में बदलाव नहीं किया जाएगा। इसके अलावा लगातार पब्लिक आयुष्मान कार्ड के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाओं को फ्री में लाभ उठा सकती है।
डॉ। संजय जैन, सीएमओ देहरादून
-----------------------
नहीं बढ़ेंगे पानी के दाम
हर साल वित्तीय वर्ष में पब्लिक को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं के दाम में अंतर आना शुरू हो जाता है। स्वास्थ्य में जहां 10 परसेंट तक का इजाफा होता है। तो वहीं मूलभूत सुविधा कहें जाने वाले पेयजल के दाम में भी बढ़ोत्तरी होने की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है। जल संस्थान के अधिकारियों के अनुसार इस साल पीने के पानी के दाम में बढ़ोत्तरी नहीं की जाएगी।
दून में पीने के पानी के दाम फिलहाल करीब 400 रुपये प्रति माह के दर से ही चुकाना होगा। वहीं कॉमर्शियल ग्राहकों को पीने के पानी के लिए 700 रुपये 750 रुपये प्रति माह के दर से भुगतान करना होगा। फिलहाल पानी के दाम में कोई बढ़ोत्तरी करने का जन संस्थान की ओर से प्लान नहीं किया जा रहा है। इस साल पीने के पानी के दामों में कोई भी बढ़ोत्तरी नहीं की जाएगी। हालांकि, 10 हजार रुपये से ज्यादा के बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए जाएगे। इसके लिए कोई राहत नहीं मिलेगी। इसलिए समय रहते सभी अपने पानी के बिल का भुगतान समय पर करें।
नीलिमा गर्ग, सीजीएम, जल संस्थान
dehradun@inext.co.in