कई ऐसे वांटेड क्रिमिनल्स थे जिनकी लंबे समय से पुलिस को तलाश थी। आखिरकार पुलिस ने अपनी सूझबूझ और कर्तव्यनिष्ठा के बदौलत ऐसे अपराधियों पर शिकंजा कसा और उनको दबोचने में सफलता हासिल की।

- मोस्ट वांटेड क्रिमिनल्स की गिरफ्तारी किए जाने पर डीजीपी ने पुलिस कार्मिकों को किया सम्मानित

देहरादून (ब्यूरो): ट्यूजडे को ऐसे पुलिस कर्मियों को डीजीपी अशोक कुमार ने मुख्यालय में सम्मानित किया। डीजीपी ने पुलिस टीम के सभी कार्मिकों को उनकी इस सफलता के लिए शाबाशी दी। इस अवसर पर एडीजी पीएसी पीवीके प्रसाद, एडीजी अभिसूचना व सुरक्षा अभिनव कुमार, एडीजी प्रशासन अमित सिन्हा आदि अधिकारी मौजूद रहे।

::इन वारदात के पर्दाफश पर सम्मान::
केस-1-
14 जून 2015 को जीआरपी लक्सर क्षेत्र में ट्रेन में डकैती से संबंधित 2 घटनाओं में आरोपी नन्दू ग्राम अहमदगढ़ शामली यूपी लगातार फरार चल रहा था, जिस पर डीआईजी रेलवे ने 50 हजार का ईनाम घोषित किया था। एसटीएफ यूपी व थाना लक्सर उत्तराखंड की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी को 5 मई 2023 को 8 वर्ष बाद झिंझाना शामली से अरेस्ट किया।

केस-2-
8 जून 2021 को पिथौरागढ़ के थाना जाजरदेवल क्षेत्र में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लोगों से पैसे की धोखाधड़ी से संंबंधित केस दर्ज में आरोपी ललित पुनेठा ग्राम सिलपाटा कोतवाली पिथौरागढ़ फरार चल रहा था। इस पर भी 50 हजार को इनाम घोषित था। एसओजी पिथौरागढ़ व कोतवाली की संयुक्त टीम ने 10 जनवरी को आरोपी को मुंबई से दबोचा।

केस-3-
15 अक्टूबर 2022 को दून के डोईवाला क्षेत्र में हुई डकैती की घटना में आरोपी मेहरबान उर्फ बावला निवासी खालापार मुजफ्फरनगर यूपी लगातार फरार चल रहा था। इस पर 1 लाख का इनाम घोषित था। 28 नवंबर 2022 को थाना डोईवाला पुलिस ने ने आरोपी को रायवाला से गिरफ्तार किया।

केस-4-
14 अगस्त 2017 को दून के थाना कोतवाली मसूरी क्षेत्र में बलात्कार व हत्या से संबंधित आरोपी जयकरन भगत निवासी बिहार लगातार फरार चल रहा था। इस आरोपी पर भी 50 हजार का ईनाम घोषित था। मसूरी पुलिस द्वारा आरोपी जयकरन को 30 मार्च 2023 को 6 वर्ष बाद दून से ही दबोचा।

केस-5-
एक जनवरी 2020 को दून के थाना रायवाला के गैंगस्टर एक्ट से संबंधित आरोपी जोगिन्दर सिंह रोहतक हरियाणा लगातार फरार चल रहा था। एसटीएफ ने 50 हजार के ईनामी को 14 जून 2023 को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया।

केस-6-
25 अक्टूबर को ऊधमसिंहनगर के थाना पंतनगर क्षेत्र के हत्या के मामले में आरोपी खुशकरन रामपुर यूपी से लगातार फरार चल रहा था। इस पर 25 हजार का ईनाम घोषित था। एसटीएफ कुमाऊं ने आरोपी को 5 जनवरी 2023 को पटियाला पंजाब से दबोचा।

केस-7-
16 अक्टूबर 2022 को हरिद्वार के कोतवाली लक्सर में हत्या के प्रयास व धोखाधड़ी से संबंधित आरोपी फुरकान सहारनपुर यूपी से फरार चल रहा था। जिस पर पीएचक्यू लेवल से एक लाख रुपए का इनाम घोषित था। एसटीएफ ने आरोपी को भागलपुर बिहार से 4 जुलाई 2023 को गिरफ्तार किया।

केस-8-
21 दिसंबर 2019 को हरिद्वार के कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में हत्या से संबंधित आरोपी वसीम मुजफ्फरनगर यूपी से गायब चल रहा था। पीएचक्यू से इस पर भी 50 हजार को इनाम घोषित था। एसटीएफ ने आरोपी को 16 जून 2022 को विजयवाड़ा आंध्रप्रदेश से अरेस्ट किया।

केस-9-
14 जुलाई को हरिद्वार के कोतवाली लक्सर क्षेत्र के बलात्कार व हत्या से मामले में आरोपी विनोद कुमार बिजनौर यूपी भी लंबे समय से फरार चल रहा था। हाईकोर्ट नैनीताल ने गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। 25 हजार के इस ईनामी आरोपी को एसटीएफ ने 16 वर्ष बाद 5 जुलाई 2023 को बिजनौर से गिरफ्तार किया।
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive