सीएनजी की मार, पेट्रोल पंप में ही गुजार रहे रात
-कई घंटों के बाद भी नहीं मिल पा रही सीएनजी
-छोटे-छोटे बच्चों के साथ घूमने से ज्यादा कर रहे सीएनजी का इंतजार
मैं दीपक मंगलवार को एक पेट्रोल पंप पर सीएनजी फिलिंग के लिए मसूरी रोड स्थित पेट्रोल पंप पर घंटों इंतजार करते रहे। लेकिन, घंटों इंतजार करने के बाद भी जब सीएनजी नहीं मिल पाई तो वे भटकते हुए सहस्रधारा रोड स्थित सेठी फिलिंग सेंटर की जानकारी मिली तो वहां चले गए। यहां भी करीब चार घंटे इंतजार के बाद जैसे-तैसे सीएनजी की व्यवस्था हो पाई। हालांकि, सीएनजी डालते समय प्रेशर कम होने के कारण सीएनजी भरने में 20 से 25 मिनट का समय लग रहा है। जिसके कारण भी सीएनजी की लाइन लंबी हो रही है। ये केवल एक दीपक की कहानी नहीं है। बल्कि दून-मसूरी घूमने आए तमाम टूरिस्ट्स की यही हालत है।
पेट्रोल पंप में सोने का मजबूर
दून के कई पेट्रोल पंप में इन दिनों गाड़ी के पास कपड़ा बिछाकर सोये हुए लोग दिख जाएंगे। ये वे लोग हैं जो सीएनजी के इंतजार में घंटों लाइन में लगने को मजबूर हैं। लेकिन, उन्हें सीएनजी नहीं मिल पा रही है। आलम ये है कि टूरिस्ट्स को सीएनजी भरवाने के लिए लंबी लाइन में लगना पड़ रहा है। सीएनजी न मिलने पर कई बार पेट्रोल पंप में सोकर ही टूरिस्ट को रात बितानी पड़ रही है। डीजे-आई नेक्स्ट की एक रिपोर्ट।
-मसूरी रोड स्थित मालसी पेट्रोल पंप
-सहस्रधारा रोड स्थित सेठी पेट्रोल पंप
-रेसकोर्स स्थित शक्तिमान पेट्रोल पंप
-शिमला बाईपास स्थित आईओसी पेट्रोल पंप
-प्रेमनगर स्थित आईओसी पेट्रोल पम्प टैंकर पहुंच रहे देरी से
सीएनजी के लिए घंटो पेट्रोल पम्प में इंतजार करने के बाद भी जब पेट्रोल नहीं मिल पा रहा है तो पेट्रोल पंप संचालकों को स्टॉक की कमी से जूझना पड़ रहा है। स्टाक बढ़ाने के मामले में एक ओर आईओसी गेल पर गेंद खिसका देता है तो वहीं दूसरी ओर गेल ने भी स्टॉक बढ़ाने को लेकर हाथ पीछे खींच लिए हैं। फिलिंग स्टेशन संचालकों के मुताबिक ऑर्डर करने के बाद भी टैंकर भी देरी से पहुंच रहे हैं।
डिमांड ज्यादा सप्लाई कम
सहस्रधारा रोड स्थित सेठी फिलिंग स्टेशन के संचालक कुनाल सेठी के अनुसार सहस्रधारा रोड स्थित सीएनजी पंप पर प्रतिदिन 2400 किग्रा गैस की खपत है। जबकि, इन दिनों वाहन बढऩे के कारण डिमांड 6 हजार किग्रा तक हो गई है। ऐसी स्थिति में 24 घंटे की बजाए केवल 8 घंटे ही सीएनजी गैस दे पा रहे हैं।
हम ग्रेटर नोएडा से मसूरी घूमने के लिए आए है। लेकिन, सीएनजी समय पर न मिलने के कारण हमारा अधिकतर समय सीएनजी फिलिंग में ही लग जा रहा है। ये अव्यवस्था नहीं है तो क्या है।
सविता , दिल्ली हम दो पेट्रोल पंप में चक्कर काट चुके है। लेकिन अब तक हमारी गाड़ी में सीएनजी नहीं भर पाई है। कई घंटों तक हम एक पेट्रोल पंप में लाइन में लगे रहें। लेकिन, जैसे ही हमारा नंबर आने लगा तो सीएनजी खत्म हो गई।
नीना, दिल्ली जब यहां सीएनजी भरवाना चुनौती हो गया है। हमें जैसे-तैसे एक सीएनजी पंप मिला। लेकिन, गैस न होने के कारण घंटो इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में छोटे-छोटे बच्चों के साथ हम सीएनजी के लिए 8 से 9 घंटे तक इंतजार कर रहे है।
महक, दिल्ली
यहां मदद तो दूर की बात है। एक सीएनजी पेट्रोल पंप में तो यूके नम्बर वाली गाड़ी में सीएनजी भर रहे थे। लेकिन यूपी या दूसरे स्टेट की गाड़ी नंबर को देखकर लाइन मेंं लगा रहे है। यहीं नहीं यहां कोई जानकारी भी नहीं मिल पा रही हैै। कोई गाइड करने वाला नहीं है।
वैदेही, ग्रेटर नोएडा
आर्यन, गाजियाबाद टूरिस्ट सीजन होने के कारण सीएनजी की शॉर्टेज हो रही है। अगले साल 6 नए और पंप तैयार हो जाएंगे। जिसके बाद पब्लिक को परेशानी कम झेलनी पड़ेगी।
प्रभात कुमार वर्मा, एरिया मैनेजर आईओसीएल