हाईटेक हुआ दून का डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल
देहरादून ब्यूरो। कोरोनेशन हॉस्पिटल का गायनी डिपार्टमेंट भी अपडेट किया गया है। गायनी डिमार्टमेंट को पुरानी बिल्डिंग में पूरी तरह से शिफ्ट कर दिया गया। इसके साथ ही यहां बेड की संख्या भी बढ़ा दी गई है। वार्ड में 25 सामान्य बेड के साथ 10 आईसीयू बेड की सुविधा मिलेगी। फिलहाल 3 ओपीडी संचालित हो रही है। लेकिन, अब जल्द ही एक और ओपीडी शुरू करने की तैयारी विभाग की ओर से की जा रही है।
-नई बिल्डिंग में शिफ्ट हुआ बर्न वार्ड।-भर्ती पेश्ेांट को मिलेगी बेहतर वेंटीलेशन की सुविधा।
- हॉस्पिटल में सेंट्रल एसी से मरीजों के लिए फायदेमंद।
- आईसीयू की भी मिलेगी सुविधा।
- क्रिटिकल पेंशेट को मिलेगा जल्द उपचार, बनाया गया अलग से रूम।
ये सेवाएं भी शुरू
- अल्ट्रासाउंड की भी बढ़ाई जा रही संख्या।
-डिजिटल एक्स-रे भी शुरू।
- डॉट्स सेंटर भी तैयार।
- फिजियोथेरेपी की भी सुविधा।
- एआरटीसी सेंटर भी तैयार।
- पेशेंट के लिए तैयार की गई ब्लड यूनिट।
- आईसीयू के लिए स्टॉफ की भी की जा रही नियुक्ति
डेंटल और आई डिपार्टमेंट गांधी शताब्दी में शिफ्ट
कोरोनेशन हॉस्पिटल के डेंटल ओपीडी व आई ओपीडी को गांधी शताब्दी हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है। यहां ओपीडी समेत वार्ड भी शुरू कर दिया गया है। इसके बाद इस बिल्डिंग में स्किन विभाग भी शिफ्ट कर दिया जाएगा।
: डॉ। शिखा जंगपांगी, सीएमएस डिस्ट्रिक हॉस्पिटल कैंट हॉस्पिटल में मिलेगी सभी सुविधा
दून के कैंट हॉस्पिटल को भी अब इस हफ्ते खोला जा रहा है। यहां मौजूद स्टाफ से ही हॉस्पिटल को चलाए जाने की तैयारी की जा रही है। कैंट बोर्ड की सीईओ तनू जैन ने बताया कि हॉस्पिटल में पेंशेंट के लिए सभी सुविधा शुरू कर दी है। राज्य सरकार से कुछ हॉस्पिटल स्टाफ मांगें गए थे। जो इस हफ्ते आने की उम्मीद है। इसके साथ ही यहां मौजूद पीडिया और आईसीयू की भी सुविधा का इस्तेमाल पब्लिक के लिए किया जा सकेगा। फिलहाल यहां जनरल पेशेंट के अलावा रोजाना वैक्सीनेशन हो रहा हैं।