गर्मी अभी शुरू भी नहीं हुई है और पानी की किल्लत बढ़ गई। दून के कई इलाकों में पानी के लिए लोग दौड़ लगाने लगे हैं। इंडस्ट्रियल एरिया आईटी पार्क इसके आस-पास के क्षेत्रों में पानी के लो प्रेशर की समस्या बनी हुई है।

- आईटी पार्क क्षेत्र में पानी का लो प्रेशर, पर्याप्त पानी न मिलने पर टैंकर्स से की जा रही आपूर्ति

देहरादून (ब्यूरो): कई दिनों से लोग पानी के लिए परेशान हैं। लोग व्यक्तिगत टैंकर्स से पानी की आपूर्ति कराने को मजबूर हैं। उधर, जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि ट्यूबवैलों का डिस्चार्ज कम होने से पेयजल योजना से पानी कम मिल रहा है, जिससे टैंकों को भरने में समय लग रहा है। कई बार टैंक पूरे नहीं भर पा रहे हैं, जिस कारण आपूर्ति प्रभावित हो रही है। आपूर्ति ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।

गर्मी में कैसे होगी आपूर्ति पूरी
पर्याप्त पानी की आपूर्ति न होने से क्षेत्र की बड़ी आबादी प्रभावित है। इससे पहले भी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति ठप रही है। लोगों का कहना है कि जब गर्मी में पानी की आपूर्ति पूरी नहीं पा रही है, जबकि आजकल पानी का कंजम्शन करीब आधा है, तो गर्मी में आवश्यकता दोगुनी होने पर कैसे पानी की पूर्ति होगी। क्षेत्रवासियों का कहना है कि शिकायत के बाद भी पेयजल समस्या का समय पर समाधान नहीं हो पा रहा है।

टैंकर्स से कर रहे आपूर्ति
जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि जिन इलाकों में पानी की किल्लत है वहां पर टैंकर्स से पानी की आपूर्ति की जा रही है। टैंकर्स की आपूर्ति वहीं होती है जहां की कंप्लेन होती है, जिन जगहों से कंप्लेन नहीं है, वहां पानी के टैंकर उपलब्ध कराना असंभव है। हालांकि लोगों का कहना है कि कई बार कंप्लेन करने के बाद भी पानी की आपूर्ति नहीं होती, तो वह निजी टैंकर मंगाने पड़ते हैं। लोगों का कहना है कि टैंकर के पानी से शौचालय, कपड़े थाने और साफ-सफाई में यूज किया जा रहा है, लेकिन टैंकर का पानी पीने लायक नहीं होता है।

पानी ने कर दिया परेशान
दिनचर्या में पानी सबसे ज्यादा जरूरत है। उठने से लेकर सोने तक बगैर पानी के कोई भी काम नहीं होता। दो-दो दिन पानी नहीं आ रहा। आ भी रहा है बहुत कम प्रेशर से। जिससे पूरा पानी नहीं मिल रहा है।
धन सिंह राणा

पानी न आने से हैंडपंप से पानी लाना पड़ रहा है। जब हम बराबर पानी का बिल दे रहे हैं, तो हमें लगातार पानी क्यों नहीं दिया जा रहा है। एक दिन-दो दिन नहीं, बार-बार आपूर्ति गड़बड़ाने से दिक्कत हो रही है।
विनोद कुमार

मेरे घर में दो दिन से पानी नहीं आया है। पानी नहीं आने से खाना बनाने में दिक्कत हुई, तो पड़ोस के घर से केन पर पानी लाना पड़ा। रोज पानी का प्रेशर कम आ रहा है। जिससे घर नहीं चल पा रहा है। जल्द आपूर्ति सुधारी जाए।
अमन अवस्थी

सभी इलाकों में नियमित पेयजल आपूर्ति की जा रही है। जिन जगहों पर पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है वहां टैंकर भेजे जा रहे हैं। पेयजल आपूर्ति को नियमित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। पानी की उपलब्धता कम होने पर किसी दिन आपूर्ति लेट हो रही है।
मोनिका वर्मा, एक्सईएन, जल संस्थान
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive