दून में हेल्थ एटीएम का आगाज
-सीएम धामी ने 9 हेल्थ एटीएम व 40 ट्रू नेट मशीनों का किया लोकार्पण
-एटीएम से 72 जांचों की मिलेगी फ्री सुविधा, ट्रू नेट मशीनों से कोरोना की भी हो पाएगी जांच
::72 जांचों का दावा:::
-हीमोग्लोबिन
-टीएलसी एंड डीएलसी
-ब्लड शुगर
-ब्लड प्रेशर
-युरिक ऐसिड
-कोलेस्ट्रॉल
-एचबीएसी
-ब्लड गु्रप
-लिपिड प्रोफाइल
-ट्राईगिलसाइड
-लाइकोप्रोटिन
-प्रेगनेन्सी टेस्ट
-किडनी टेस्ट
जांच रिजल्ट असामान्य तो डॉक्टर को दिखाएं
दावा ये भी किया गया है कि इन हेल्थ एटीएम से जो भी 72 जांचें शामिल की गई हैं, वह पूरी तरह निशुल्क रहेंगी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से अपील की गई है कि इन हेल्थ एटीएम की जांच के नतीजों के आधार पर दवाइयां न ली जाएं। जांच के रिजल्ट सामान्य न होने पर डॉक्टर्स से परामर्श जरूर लिया जाए। हेल्थ एटीएम के लॉन्चिंग मौके पर सचिवालय में हेल्थ डिपार्टमेंट, आईओसीएल, यस बैंक व जेके टायर के अधिकारियों के साथ बैठक कर सीएम की मौजूदगी में एमओयू साइन हुआ। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग व कंपनियों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
40 ट्रू नेट मशीनों से कोविड जांच
इस दौरान सीएम ने इंडियन ऑयल कॉरपोरशन लिमिटेड (आईओसीएल) के की ओर से सीएसआर के तहत स्टेट के सभी ब्लॉकों में उपलब्ध कराई जाने वाली 40 ट्रू नेट मशीनों का भी लोकपर्ण किया। बताया गया कि इन मशीनों की सहायता से टीबी, कोविड व अन्य रोगों की जांच में लोगों को हेल्प मिलेगी। यह मशीनें राज्य के 40 दूरस्थ स्थानों में एक्टिव रहेंगी। ::सीएम बोले:::
-हेल्थ एटीएम से लोग समय-समय पर अपनी जांच कर सकेंगे।
-हर वर्ष लाखों की संख्या में आने वाले पर्यटकों व स्थानीय लोगों को मिलेगा लाभ।
-कहा, कम्पनियां राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य व स्वच्छता के क्षेत्र में भी हेल्प कर स्थापित कर सकते हैं मॉडल।
-सीएम की रोजगार सृजन के क्षेत्र में आईओसीएल से योगदान की अपील।