लोन की किश्त न चुका पाने के कारण ट्रक मालिक ने अपना ही ट्रक चोरी करवा दिया। बाकायदा पटेलनगर कोतवाली में ट्रक चोरी की शिकायत भी दर्ज करवाई। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि शिकायतकर्ता ने खुद ही अपना ट्रक चोरी करवाया था। अब पुलिस ने ट्रक के इंजन सहारनपुर के जंगल से बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने ट्रक मालिक सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

देहरादून (ब्यूरो) एसएसपी अजय ङ्क्षसह के अनुसार 12 जून को आसिफ सोहेल निवासी गोरखपुर पोस्ट बडोवाला थाना पटेलनगर ने शिकायत दी कि 5 जून की रात को उन्होंने 12 टायरा ट्रक ट्रांसपोर्टनगर में खड़ा किया था। दूसरे दिन सुबह जब ट्रक ड्राइवर ट्रक लेने गया तो ट्रक वहां पर नहीं मिला। इसको लेकर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। घटनास्थल के आसपास व आने-जाने वाले रास्तों पर लगे करीब ढ़ाई हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों खंगाले गए। पता चला कि ट्रक के स्वामी सोहेल ने ही अपने ट्रक को चोरी कराया है। इसके लिए उसने अपने साथी सोनू कुमार और बिलाल का सहयोग लिया। पुलिस ने जब सख्ती से पड़ताल की तो सब कुछ सामने आ गया।

ट्रक चोरी का षडयंत्र रचा
आसिफ सोहेल ने पुलिस को बताया कि वह ट्रक के लोन की किश्त नहीं चुका पा रहा था। इसके अलावा उस पर और भी कर्ज हो रहे थे। लोग उसे परेशान कर रहे थे। इस वजह से उसने अपने ट्रक को चोरी करने का षडयंत्र रचा। ट्रक को कटवा दिया और इसका इंजन सहारनपुर स्थित गदेवड़ा नया शहर पुल के पास नहर किनारे झाडिय़ों में छुपा दिया। मामले में आसिफ सोहेल के साथ सोनू कुमार निवासी हरवंशवाला मूल निवासी डिफेंस कालोनी पौंटा साहिब सिरमौर हिमाचल प्रदेश और बिलाल निवासी सिकंदरपुर, मिर्जापुर, सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

DEHRADUN@inext.co.in

Posted By: Inextlive