हरितालिका तीज उत्सव 19 को
देहरादून। गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव समिति की ओर से 15 वां हरितालिका तीज उत्सव 19 अगस्त को मनाया जाएगा। इस वर्ष विश्व व्यापी कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए सूक्ष्म रूप में मनाया जा रहा है।
गोर्खाली सुधार सभा करेगी आयोजनसोमवार को कैंट स्थित गोर्खाली सुधार सभा में आयोजित कार्यक्रम के तहत कमला थापा बताया कि विगत 14 वर्षो से यह समिति गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव को एक भव्य मेले के रूप में मनाती आ रही है। विगत वर्ष उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह सिंह रावत ने इस मेले को राजकीय मेले का दर्जा देने की घोषणा भी की है। हरितालिका तीज संपूर्ण विश्व में रहने वाले हिंदूसमाज में मनाया जाने वाला एक पवित्र धार्मिक पर्व है। अपने वैवाहिक जीवन की खुशहाली पति की दीर्घायु, सौभाग्य, कल्याण के साथ-साथ परिवार में सुख शांति के लिए हिंदू नारियों मांगलिक अनुष्ठान के रूप में मनाया जाने वाला धार्मिक पर्व है। मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने बताया कि इस वर्ष इस पर्व को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सीमित संख्या में उपस्थिति रहकर सादगी से मनाया जाएगी। इस दौरान हरितालिका तीज समिति के संरक्षक सूर्य विक्रम शाही, अध्यक्ष कमला थापा , उपाध्यक्ष मीनू क्षेत्री , सचिव पूजा सुब्बा मीडिया प्रभारी प्रभा शाह, कोषाध्यक्ष बुद्धिमान थापा ,विनिता क्षेत्री, कविता क्षेत्री,मधुसूदन शर्मा और संजय मल्ल उपस्थित थे।