दून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे से दून ही नहीं अब हरिद्वार भी कनेक्ट होगा। इसके लिए करीब 51 किमी लंबा ग्रीनफील्ड मार्ग का निर्माण जाना है। इस मार्ग की चौड़ाई भी 6 लेन होगी।

- 12 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा दून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे
- एक्सप्रेस-वे से हरिद्वार के लिए बनेगा 51 किमी ग्रीन फील्ड

देहरादून (ब्यूरो): यह जानकारी दून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे का हवाई दौरा करने आए केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने साझा की है। इंस्पेक्शन के बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने के बाद दून से दिल्ली का सफर हवाई यात्रा से ज्यादा रोड से आसान हो जाएगा।

थर्सडे को किया था इंस्पेक्शन
थर्सडे को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दून-दिल्ली एक्सप्रेसवे का हवाई दौरा कर प्रोजेक्ट के निर्माण कार्यों का अपडेट लिया। उन्होंने जानकारी शेयर करते हुए बताया कि 12 हजार करोड़ रुपये की लागत से बन रहे 212 किमी 6 लेन दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण तेजी से चल रहा है। एक्सप्रेसवे अगले मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा। आने वाले समय में दिल्ली से देहरादून के बीच हवाई सेवा नहीं, बल्कि सड़क सेवा चलेगी। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, सांसद डा। सत्यपाल सिंह, मनोज तिवारी, दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधुड़ी आदि भी मौजूद रहे।

दून से गणेशपुर एशिया का सबसे लंबा एनिमल कॉरिडोर
दून से गणेशपुर तक का मार्ग वन्यजीवों के लिए सुरक्षित किया गया है। इस क्षेत्र में 12 किमी। लंबा कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। खास बात यह है कि यह अब तक एशिया का सबसे लंबा एनिमल कॉरिडोर है।

एनिमल कॉरिडोर में खास
5 पशु अंडरपास
2 एलिफेंड अंडरपास
2 बड़े पुल
12 छोटे पुल
5 आरओबी
62 बड़े शेल्टर्स

हरिद्वार का सफर भी होगा आरामदायक
यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली-देहरादून एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे पर 12 वे-साइड एमेनिटिज बनाए जा रहे हंै। एक्सप्रेसवे से हरिद्वार की कनेक्टिविटी के लिए 2095 करोड की लागत से 51 किमी। 6 लेन ग्रीनफील्ड मार्ग का निर्माण भी किया जा रहा है। इससे तीर्थनगरी हरिद्वार का सफर भी आरमदायक होगा।

अक्षरधाम से जुड़ेगा दून, हरिद्वार और ऋषिकेश
केंद्रीय मंत्री के अनुसार यह प्रोजेक्ट चार खंडों में विभाजित किया गया है। दिल्ली के अक्षरधाम के पास डीएमई से शुरू होकर शास्त्री पार्क, खजूरी खास, मंडोला बागपत के खेकड़ा में ईपीई इंटरचेंज से शामली, सहारनपुर होकर देहरादून तक बन रहा है। इससे अक्षरधाम का दून के साथ हरिद्वार और ऋषिकेश तक सीधा कनेक्ट होगा। एक्सप्रेसवे में डाटकाली में 340 मीटर लंबी थ्री लेन टनल बन रही है। एक से जाने और दूसरे से आने की सुविधा मिलेगी।

रोड से इंस्पेक्शन का कार्यक्रम टला
गणेशपुर में केंद्रीय मंत्री के उतरने का कार्यक्रम था, जहां से उन्हें वाया रोड एक्सप्रेसवे का इंस्पेक्शन करना था। गणेशपुर में अस्थाई हैलीपैड भी बनाया गया था, लेकिन सहारनपुर में उनका कार्यक्रम बदल गया, जिससे वह रोड से एक्सप्रेसवे का दौरा नहीं कर सके। हैलीकाप्टर से दौरा कर अपडेट ले गए। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीके मौर्य ने बताया कि केंद्रीय मंत्री को निर्माण कार्यों की प्रगति से अवगत कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान गणेशपुर स्थित कार्यक्रम स्थल पर कई विभागीय अधिकारियों के साथ ही निर्माण एजेंसियों के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

परियोजना पर एक नजर
212 किमी। है दून-दिल्ली एक्सप्रेसवे की लंबाई
25 मीटर यानि 6 लेन है एक्सप्रेसवे की चौड़ाई
12 हजार करोड़ है कुल लागत
2.30 घंटे में तय हो जाएगा दून से दिल्ली का सफर
12 किमी। बननी है एलिवेटेड रोड
340 मीटर लंबी 3 लेन टनल
51 किमी। ग्रीनफील्ड मार्ग हरिद्वार के लिए बनाया जा रहा है
2095 करोड़ लागत है हरिद्वार ग्रीनफील्ड मार्ग की

फिलहाल एक्सप्रेस वे से हरिद्वार को कनेक्ट करने की योजना है। ये 51 किमी का ग्रीन फील्ड होगा। इसके बाद ऋषिकेश को भी कनेक्ट करने की योजना है, लेकिन इस विषय में उच्चस्तर से निर्णय लिया जाना है।
- पीके मौर्य, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive