Haridwar Lok Sabha Chunav Result 2024 News Updates: उत्‍तराखंड के विधानसभा चुनाव 2022 में जोरदार बहुमत मिलने के अलावा राज्‍य की सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा का कब्‍जा काफी वक्‍त से बरकरार है। क्‍या इस चुनाव में भी सभी सीटें भाजपा के खाते में जा रही हैं यहां कुछ बड़ा बदलाव दिखेगा पढ़ें इलेक्‍शन रिजल्‍ट की पूरी अपडेट। बीजेपी के त्रिवेंद्र ने कांग्रेस के वीरेंद्र को 1.5 लाख से अधिक वोटों से पछाड़ा।

देहरादून (इंटरनेट डेस्‍क)। Haridwar Lok Sabha Chunav Result 2024 News Updates: देवभूमि उत्तराखंड और चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वारा यानि हरिद्वार संसदीय क्षेत्र की पहचान गंगा तीर्थ, शक्तिपीठ मां मनसा देवी, हरकी पैड़ी के साथ योग-आयुर्वेद और अध्यात्म नगरी के नाम से होती रही है। हरिद्वार की सीमा उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर, बिजनौर और सहारनपुर से लगी होने के साथ-साथ देहरादून और पौड़ी जिले से सटी हुई है। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में देहरादून जिले की 3 विधानसभा सीट समेत कुल 14 विधानसभाएं आती हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में रमेश पोखरियाल निशंक(भाजपा) ने कांग्रेस के अंबरीश कुमार को 258729 वोटों से हराया था। फिलहाल बीजेपी के त्रिवेंद्र ने कांग्रेस के वीरेंद्र को 1.5 लाख से अधिक वोटों से पछाड़ा।

हरिद्वार सीट पर 19 अप्रैल को हुआ मतदान अब आ रहा परिणाम

हरिद्वार में लोकसभा चुनाव की वोटिंग पहले फेज में 19 अप्रैल को हुई थी। अब लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 के सीट वाइज रुझान 4 जून मंगलवार को सुबह 8 बजे से आने शुरु हो रहे हैं। हरिद्वार लोकसभा सीट पर पिछले कई चुनावों से भाजपा का लगातार कब्‍जा रहा है। हालांकि 2024 में बीजेपी ने रमेश पोखरियाल निशंक की बजाय त्रिवेंद्र सिंह रावत को यहां से उम्‍मीदवार बनाया है। मतगणना से आने वाले इलेक्शन रिजल्‍ट के ताजा आंकड़े हम लगातार आपके साथ शेयर कर रहे हैं। तो अपनी लोकसभा सीट के चुनाव परिणाम देखते रहिए inextlive के साथ।

हरिद्वार लोकसभा सीट पर किस प्रत्‍याशी को मिले कितने वोट और कौन बढ़ रहा जीत की ओर, पढ़ें:

क्रम संख्‍या हरिद्वार लोकसभा प्रत्‍याशी और पार्टी मिले वोटों की संख्‍या
1 त्रिवेंद्र सिंह रावत (भाजपा) 653808 (+ 164056)
2 वीरेंद्र रावत (कांग्रेस) 489752 ( -164056)