राजधानी देहरादून में हरिद्वार बाईपास नेशनल हाईवे पर करीब 10 साल बाद सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो पाया है सड़क जल्द बनकर तैयार भी हो जाएगी लेकिन सड़क चौड़ीकरण के इस प्रोजेक्ट में 4 नए पुल बनाए जाने हैं जिनका अभी तक कहीं अता-पता नहीं है। बताया जा रहा है कि अभी पुलों का डिजाइन ही तैयार नहीं हुआ है। ऐसे में तय समय पर प्रोजेक्ट पूरा होगा इस पर संशय बना हुआ है।

देहरादून हाईवे विस्तारीकरण का काम एग्रीमेंट के तहत अगले साल फरवरी में होना है। यह काम दून ऐसोसिएट कंपनी के पास है। कंपनी ने सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया है, हालांकि पुलों को लेकर स्थिति साफ नहीं है।

प्रोजेक्ट पर 29 करोड़ होंगे खर्च
देहरादून आईएसबीटी फ्लाईओवर से अजबपुर रेलवे ओवरब्रिज तक सड़क चौड़ीकरण का काम होना है। करीब 5 किलोमीटर के इस प्रोजेक्ट पर 29 करोड़ रुपये खर्च होंगे। चौड़ी की जा रही सड़क को साथ-साथ डामरीकृत किया जा रहा है, इससे हाईवे पर लगने वाला जाम काफी कम हो गया है, लेकिन अब ये पुराने पुल बॉटलनेक हो गए है, जिन पर जाम लग रहा है। पुलों के हेड और टेल की ओर सड़क चौड़ी होने से दुर्घटना का खतरा भी बन गया है। इन चार पुलों के पैरालल साढ़े 7 मीटर चौड़ाई के नए पुल बनाए जाने हैं। जिनका अभी तक डिजाइन फाइनल नहीं हुआ है।

विंदाल पर बनना है 45 मीटर लंबा पुल
कारगी के पास विंदाल नदी पर 45 मीटर लंबा पुल बनना है, जिसकी चौड़ाई साढ़े 7 मीटर है। यहां पर पहले बने पुल की एप्रोच रोड जर्जर बनी है, जिसका जीर्णोद्वार किया जाना प्रस्तावित है, इससे थोड़ी दूरी पर ब्राहमणवाला में 8 मीटर लंबा पुल बनना है, जबकि कारगी से पहले 8 और 10 लंबाई के दो पुल बनने हैं। इन पुलों के बनने के बाद दोनों पुलों की चौड़ाई फोर लेन हो जाएगी। इन पुलों के बनने के बाद हाईवे पर यातायात सरपट दौड़ने लगेगा।

Posted By: Inextlive