Dehradun News: बेजुबानों के अडॉप्शन के लिए बढ़ रहे हैं हाथ
देहरादून,(ब्यूरो): मसूरी रोड पर स्थित दून जू में मौजूद पशु व पक्षियों के अडॉप्शन के लिए कदम बढ़ रहे हैं। इसी क्रम में आईएसएफ ऑफिसर्स वाइफ्स एंड लेडी ऑफिसर्स की संस्था कस्तूरी ने जू में मौजूद दो जोड़े मकाऊ को गोद लिया है। बकायदा, इस बावत संस्था ने जू प्रशासन को 20 हजार रुपए का चेक भी सौंपा है। इस प्रकार से अब तक इस वर्ष में जू में करीब दो दर्जन पशु पक्षियों को तमाम संस्थाओं व लोगों ने अडॉप्ट किया है। 20 हजार का चैक जू प्रशासन को सौंपा
वेडनसडे को दून जू पहुंची संस्था कस्तूरी के कार्यकर्ताओं ने चिडिय़ाघर पहुंचकर दो जोड़े मकाऊ (विदेशी तोते)को गोद लेने का ऐलान किया। इसके लिए 20 हजार रुपए का चैक चिडिय़ाघर प्रशासन के अधिकारियों को सौंपा। इस मौके पर संस्था की सचिव नीलम मोहन, नीना ग्रेवाल एपीसीसीएफ, नीलिमा शाह, सुजान रसैली, स्नेहा सिंह, स्निग्धा पात्रो व शिमना मनोज आदि मौजूद रहे। अब तक 15 का अडॉप्शन
दून जू प्रशासन के अनुसार इस वर्ष अप्रैल से लेकर अब तक 14 पशु-पक्षियों को तमाम संस्थाओं व अन्य लोगों ने अडॉप्शन किया है। इनमें 2 मकाऊ के जोड़े के साथ स्पॉटेड डियर, वल्चर, संघनूर, लव बर्ड, मोर, सांभर, कछुवा और प्लम हेडेड पैराकीट शामिल हैं। बताया गया है कि इस प्रकार से लोगों में अवेयरनेस बढ़ती जा रही है और लोग बेजुबानों को गोद लेने के लिए आगे आ रहे हैं। जिससे चिडिय़ाघर में मौजूद पशु व पक्षियों को खान-पाने के साथ उनकी देखभाल आसानी से की जा सके।
dehradun@inext.co.in