आधा सीजन बीत गया तब आई नगर निगम को फॉगिंग की याद
-छोटी मशीनों के साथ फॉगिंग करेंगे बड़े वाहन
- 6 बड़ी व 100 छोटी मशीनों से हो रही फॉगिंग
मेयर ने किया रवाना
नगर निगम मेयर सुनील उनियाल गामा ने वेडनसडे को 6 बड़ी फॉगिंग मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा सभी वार्डों में छोटी मशीनों से फॉङ्क्षगग को जारी रखने को भी कहा है। इन मशीनों को राजपुर रोड, रायपुर रोड, चकराता रोड, सहारनपुर रोड, हरिद्वार रोड के मार्गों से होकर भीतरी कॉलोनियों तक वृहद स्तर पर किया जाएगा। इस अवसर पर मेयर ने नगर वासियों से कहा कि लगातार बारिश हो रही है, ऐसे में किसी भी एक स्थान पर पानी इक_ा न होने दें। गमले, कूलर समेत निरंतर चेक करते रहें, इनमें डेंगू के लार्वा पनपने का खतरा बना रहता है।
फॉङ्क्षगग के 4 नए वाहन बढ़े
नगर निगम की ओर से अब तक शहर में 2 बड़े वाहनों से फॉङ्क्षगग की जा रही थी। जबकि, अब 4 और बड़े वाहन फॉङ्क्षगग के लिए लगाए गए है। जिसके बाद बड़े फॉगिंग मशीन की संख्या बढ़ गई है।
नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार दून के 100 वार्डों में छोटी मशीनों से फॉङ्क्षगग की जा रही है। इसके लिए रोजाना हर वार्ड में 10 लीटर डीजल और दो लीटर पेट्रोल दिया जा रहा है। जिससे वार्ड का कोई भी एरिया छूट न जाए।
जमा पानी पर निगम की नजर
डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम की ओर से बेशक जोर-शोर से फॉङ्क्षगग के दावें किए जा रहे है। लेकिन, नालियों व सड़कों के गड्ढों व खाली प्लाट में जमा पानी पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ ही सड़कों के किनारे पर एकत्र पानी पर भी नगर निगम का ध्यान नहीं जा रहा हैं। इसके कारण ऐसे स्थानों पर मच्छर का लार्वा भी पनप रहा हैं। नगर निगम की ओर से प्रत्येक वार्ड में दो लीटर केमिकल स्प्रे छिड़काव के लिए उपलब्ध है, लेकिन निगम से पार्षद और सुपरवाइजर केवल फाङ्क्षगग के लिए डीजल ले रहे हैं। केमिकल स्प्रे नहीं ले जा रहे है। हालांकि, केमिकल स्प्रे डेंगू के लार्वा को नष्ट करने में फॉङ्क्षगग से ज्यादा कारगर होता है।
सुनील उनियाल गामा, मेयर
dehradun@inext.co.in