15 मिनट की बारिश में डूब गया आधा दून
देहरादून ब्यूरो। नगर निगम का दावा है कि मॉनसून से पहले ही सिटी के सभी 32 नालों और रिस्पना व बिंदाल नदियों की सफाई का काम शुरू हो गया था और अब तक 80 परसेंट से ज्यादा काम पूरा कर लिया गया है। इसके बावजूद सिटी में प्रिंस चौक और निरंजनपुर मंडी चौक जैसी कई व्यस्ततम जगहों पर पानी भर गया। तमाम दावों के बावजूद पानी निकालने की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई।
लो एरियाज में ज्यादा दिक्कत
नगर निगम के सीनियर हेल्थ ऑफिसर डॉ। अविनाश खन्ना का कहना है कि सिटी में कुछ ऐसे लो एरियाज हैं, जहां पानी निकालने की व्यवस्था संभव नहीं हो पाती। इन एरियाज की बनावट की कुछ ही कुछ ऐसी है कि वहां कुछ भी करना संभव नहीं हो पाता। उनका कहना है बाकी जगहों पर यदि नाले चोक हो जाते हैं तो उन्हें खोला जाता है। उनका कहना है कि ट्यूजडे को ऐसे ही कुछ एरियाज में पानी भरा जो बाद में निकल गया था।
15 मिनट में 22 मिमी बारिश
दून में ट्यूजडे को इस सीजन की सबसे तेज बारिश हुई। कुल 15 मिनट की बारिश हुई। मौसम विभाग ने 22.5 मिमी बारिश दर्ज की है। दून में सुबह मौसम साफ था, लेकिन दोपहर बाद बादल छा गये और सिटी के ज्यादातर हिस्सों में अचानक तेज बौछारें शुरू हो गई। सिटी का मैक्सिमम टेेंपरेचर नॉर्मल से 2 डिग्री कम 31.6 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 4 डिग्री कम 19.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग ने वेडनसडे को भी दून सहित राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने और ओले गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि थर्ड डे के बाद राज्य में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और बाकी जगहों पर मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है।