14 से 19 सितम्बर तक कोलकाता में आयोजित ऑल इंडिया सब जूनियर प्राइज मनी बैडमिंटन टूर्नामेंट उत्तराखंड के तन्मय वर्मा व आदित्य नेगी ने अपने शानदार खेल का परिचय दिया. तन्मय वर्मा ने एकल के फाइनल में तमिलनाडू के नेशनल रैंक नंबर-2 सत्य रघुनंदन को 23-25 21-18 व 21-14 से हराकर गोल्ड जीता.


देहरादून, (ब्यूरो): 14 से 19 सितम्बर तक कोलकाता में आयोजित ऑल इंडिया सब जूनियर प्राइज मनी बैडमिंटन टूर्नामेंट उत्तराखंड के तन्मय वर्मा व आदित्य नेगी ने अपने शानदार खेल का परिचय दिया। तन्मय वर्मा ने एकल के फाइनल में तमिलनाडू के नेशनल रैंक नंबर-2 सत्य रघुनंदन को 23-25, 21-18 व 21-14 से हराकर गोल्ड जीता। जबकि, सेमीफाइनल में तन्मय ने प्रथम वरीयता प्राप्त महाराष्ट्र के आदित्य योल को 21-17, 14-21 व 21-19 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।तन्मय व आदित्य की नंबर वन जोड़ी फाइनल में हारी
बालकों के युगल वर्ग में देश में नंबर एक वरीयता प्राप्त जोड़ी हल्द्वानी के तन्मय वर्मा व दून के आदित्य नेगी को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। फाइनल में तन्मय व आदित्य की जोड़ी तेलन्गाना की नंबर-2 वरीयता प्राप्त जोड़ी क्रिशव पप्पोला व चिन्मय वानखेड़े की जोड़ी से 18-21 व 16-21 से हारी। जबकि, सेमीफाइनल में उत्तराखंड की जोड़ी ने नंबर-3 वरीयता प्राप्त जोड़ी को 14-21, 21-8 व 21-14 को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। तन्मय पहले हल्द्वानी में कोच विनीता पवार के निर्देशन में खेला करते थे और आदित्य नेगी दून में बलजीत सिंह के निर्देशन में ट्रेनिंग लिया करते थे। अब दोनों खिलाडी प्रकाश पादुकोण एकेडमी में ट्रेनिंग लेते हैं। टूर्नामेंट में प्रकाश पादुकोण एकेडमी के कोच पल्लव जोशी उनके साथ मौजूद रहे। तन्मय व आदित्य के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत सभी उत्तराखंड के बैंडमिंटन प्लेयर्स, नैनीताल जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष रितेश बिष्ट, सचिव नरेन्द्र भूटानी, दून जिला बैडमिंटन संघ के समस्त पदाधिकारियो व खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive