दिल्ली से दून कोकेन की खेप डिलीवरी करने पहुंचा कोबरा गैंग का सरगना को राजपुर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी तंजानिया का नागरिक है. उसके पास 44.5 ग्राम कोकेन बरामद हुई.


देहरादून, (ब्यूरो): दिल्ली से दून कोकेन की खेप डिलीवरी करने पहुंचा कोबरा गैंग का सरगना को राजपुर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी तंजानिया का नागरिक है। उसके पास 44.5 ग्राम कोकेन बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब 31 लाख रुपये आंकी गई है। पूर्व में भी पुलिस इस गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिनमें एक विदेशी महिला भी है।कई हिस्सों में पहुंचाता था कोकेन
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट के नेतृत्व में ट्यूजडे रात पुलिस कैनाल रोड पर होटल, रेस्टोरेंट, बार, वाहन और संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि कोबरा गैंग का सरगना दून में होने वाली एक पार्टी के लिए दिल्ली से कोकेन लेकर आया है। चेकिंग कर रही राजपुर थाना पुलिस टीम ने धोरण पुल के पास तंजानिया निवासी पास्कल जान की तलाशी ली तो उससे कोकेन बरामद हुई। आरोपी ने बताया कि वह तंजानिया से दिल्ली आता-जाता रहता है, जो कोकेन भी दिल्ली से ही लाया है। वह पहले कई बार दून में पार्टी, कॉलेज, स्कूल व अन्य जगह कोकेन की सप्लाई कर चुका है। वो देश के कई हिस्सों में एजेंट के माध्यम से कोकेन पहुंचाता है।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive