कोरोनेशन में शिफ्ट होगा जच्चा बच्चा वार्ड
देहरादून (ब्यूरो)। दून हॉस्पिटल के मेडिकल कॉलेज बनने के बाद 2018 में जच्चा बच्चा वार्ड को गांधी शताब्दी हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया था। इसके बाद यहां व्यवस्था दुरुस्त की गई। लेकिन जच्चा बच्चा वार्ड व लेबर रूम थर्ड फ्लोर में होने के कारण महिलाओं को दिक्कत झेलनी पड़ती थी। इसके साथ ही अल्ट्रासाउंड समेत कुछ महत्वपूर्ण जांच के लिए कराने के लिए कोरोनेशन हॉस्पिटल जाना पड़ता था। ऐसे में पेशेंट की सुविधा के लिए जच्चा-बच्चा वार्ड को कोरोनेशन की नई बिल्डिंग में शिफ्ट करने का प्लान किया जा रहा है। जिससे एक ही बिल्डिंग में सभी डिपार्टमेंट हो सके। गांधी शताब्दी हॉस्पिटल था नेत्र चिकित्सालय 2018 से पहले गांधी शताब्दी हॉस्पिटल में केवल नेत्र चिकित्सालय संचालित होता था। लेकिन, यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर और दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल बनने के बाद हॉस्पिटल गायनी वार्ड को गांधी शताब्दी में शिफ्ट किया गया। इसके बाद यहां कई और व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त किया गया ताकि भविष्य में किसी भी तरह की दिक्कत न झेलनी पड़े। बनाई जा रही व्यवस्था कोरोनेशन हॉस्पिटल में पांच मंजिला न्यू बिल्डिंग तैयार हो गई है। इस बिल्डिंग के तैयार होने के बाद यहां कोविड पेशेंट के लिए इसे रिजर्व किया गया था। अब जब कोरोना के मामले कम हुए तो हॉस्पिटल की न्यू बिल्डिंग में डिपार्टमेंट को शिफ्ट किया जा रहा है, जिससे लोगों को दिक्कत न झेलनी पड़े। dehradun@inext.co.in