नोएडा से मिली UK गवर्नर को धमकी
गवर्नर के सेल फोन पर आई थी कॉल एसएसपी केवल खुराना ने बताया कि गवर्नर अजीज कुरैशी के मोबाइल फोन पर कुछ अन वाटेंड कॉल आ रही थी। इसकी शिकायत हमें प्राप्त हुई। कॉल करने वाले की डिटेल निकाली गई तो पता चला कि नोएडा के एक कॉल सेंटर में जॉब करने वाले राहुल सेंगर ने फोन किया था। उससे दो दिन तक हर पहलू पर बात की गई। 19 वर्षीय युवक से कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई, जिसके चलते उसे छोडऩा पड़ा। उसकी पूरी डिटेल पुलिस के पास है। जरूरत पडऩे पर पुलिस युवक को दोबारा बुला सकती है।दो दिन तक हुई पूछताछ
गवर्नर को फोन पर धमकी देने के आरोपी राहुल को पुलिस ने दो दिन पहले ही नोएडा से उठा लिया था। उससे तमाम तरह की पूछताछ की गई। इस दौरान उस कंपनी के सीनियर ऑफिसर व अन्य कर्मी भी दून पहुंच गए। जिनसे पता लगा कि कॅाल सेंटर में काफी दिन से काम कर रहा है। उसका रिकार्ड भी साफ है। गफलत में कर दी कॉल
जानकारी के अनुसार राहूल ने गफलत में आकर आम आदमी समझ कर उत्तराखंड के गवर्नर को उनके प्राइवेट नंबर पर कॉल कर दी। इस दौरान उसने गवर्नर को कुछ अपशब्द भी कहे। राजभवन की तरफ से इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस को की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध युवक को उठाया। दो दिन से कैंट कोतवाली में उससे पूछताछ की गई। हालांकि बिना किसी कार्रवाई के युवक को छोड़ देने से एक बार फिर से दून पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। मामला राजभवन से जुड़ा है जिसके कारण फिलहाल इस संबंध में कोई सीनियर ऑफिसर कुछ बोलने से परहेज कर रहा है।'नोएडा के कॉल सेंटर में जॉब करने वाले राहुल सेंगर से पुलिस ने पूछताछ की है। उससे आवश्यक जानकारी लेने के बाद छोड़ दिया गया। जांच जारी है जरूरत पड़ी तो युवक को फिर से दून बुलाया जा सकता है.'-केवल खुराना, एसएसपी दून