Dehradunn News: साउथ एशियन जूनियर एथलेटिक्स कॉम्पिटीशन में उत्तराखंड के प्रियांशु को गोल्ड मेडल
देहरादून (ब्यूरो) बताया गया है कि ये दोनों खिलाड़ी महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज में सीनियर कोच लोकेश कुमार से ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड से इन्हीं दो एथलीट्स का चयन भारतीय टीम के लिए हुआ था। प्रतियोगिता में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, मालदीप, भूटान व बांग्लादेश की टीमों ने प्रतिभाग किया।
इन कंट्रीज की टीमों ने किया पार्टिसिपेट-भारत
-पाकिस्तान
-श्रीलंका
-नेपाल
-मालदीप
-भूटान
-बांग्लादेश
48 मेडल्स के साथ भारत नंबर वन
प्रतियोगिता में भारत ने 21 गोल्ड, 22 सिल्वर व 5 ब्रॉन्ज मेडल्स के साथ पहले स्थान पर कब्जा किया। जबकि, दोनों एथलीट्स व उनके प्रशिक्षक लोकेश कुमार को महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश ममगाई व उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन की तरफ से बधाइयां दी गई हैं। वहीं, पदक तालिका में भारत के बाद श्रीलंका दूसरे नंबर पर रहा। जिसके नाम 35 पदक रहे। श्रीलंका को 9 गोल्ड, 9 सिल्वर और 17 ब्रांज मैडल प्राप्त हुए।