CISCE Result 2024: सीआईएससीई में गल्र्स का रहा दबदबा
देहरादून (ब्यूरो) 12वीं में सेंट जोजेफ्स एकेडमी की अनन्या विजन ने 99.5 परसेंट माक्र्स हासिल किए। जबकि, 10वीं में सेंट जोजेफ्स एकेडमी की अनुष्का कोटनाला व समर वैली की अविका ध्यानी ने 99.4 परसेंट माक्र्स हासिल किए। स्टेट में सीआईएससीई के 10वीं तक के 111 स्कूल मौजूद हैं। यहां से कुल 7,541 स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए, जिसमें 3,977 ब्वॉयज व 3,564 गल्र्स शामिल रहीं। 10वीं में कुल 7,480 स्टूडेंट्स पास हुए। जबकि, 98.92 परसेंट ब्वॉयज व 99.49 परसेंट गल्र्स शामिल रहीं। इस प्रकार से 10वीं में भी पास परसेंट में गल्र्स आगे रहीं।
आंकड़ों पर एक नजर-उत्तराखंड में सीआइएससीई के 12वीं के 86 स्कूल।
-इस बार स्टेट में 5,655 स्टूडेंट्स ने दी 12वीं बोर्ड की परीक्षा।
-इन स्टूडेंट्स में 5,525 स्टूडेंट्स हुए पास।
-इसमें 97.12 परसेंट ब्वॉयज व 98.72 परसेंट गल्र्स रहीं शामिल। dehradun@inext.co.in