राजधानी में मौत बनकर खड़े हैं गिरासू पेड़
- इंद्रानगर में बारिश से बिजली की 11 हजार केवी की लाइन पर गिरा पेड़
- एक ट्रांसफार्मर और दो पोल डैमेज, कई क्षेत्रों में दिनभर गुल रही बिजली
इंद्रानगर में बिजली की लाइन पर गिरा पेड़, बिजली गुल
इंद्रानगर पुलिस चौकी के पास वीरवार को सुबह चार बजे के लगभग पेड़ यूपीसीएल की 11 हजार केवी की लाइन टूट गई। इसके साथ ही दो पोल पूरी तरह टूट गया, जबकि तीन पोल झूक गए। पेड़ गिरने के बाद रोड पर ट्रैफिक बाधित रहा। क्षेत्र की लाइन दिनभर बंद रही। हालांकि एक फेज को निरंजनपुर से जोड़ा गया, लेकिन निरंजनपुर सब स्टेशन में भी लोड बढऩे से टेक्निकल प्रॉब्लम आ रही थी, जिसे बाद में डिसकनेक्ट कर दिया गया। इस रोड पर और भी कई ऐसे पेड़ हैं, जो जर्जर हैं, जिन्हें चिन्हित कर समय पर कटान करना अनिवार्य बताया जा रहा है।
पेड़ गिरने से टूटी 11 हजार केवी लाइन के बाद क्षेत्र के 3 ट्रांसफार्मरों की सप्लाई बंद कर दी गई, जिससे इंद्रानगर समेत सीमाद्वार, मेहंूवाला, ऋषि विहार, बसंत विहार, मोहित नगर, बल्लीवाला, पंडितवाड़ी समेत कई क्षेत्रों में बिजली गुल है। यूपीसीएल के अधिकारियों का कहना है कि अगले दो घंटे में बिजली रिस्टोर कर ली जाएगी। वैभव चौक पर भी गिरा था पेड़
इंद्रानगर में जहां आज पेड़ गिरा, वहां से करीब तीन सौ मीटर की दूर पर वैभव चौक के पास गिरासू पेड़ गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे। लेकिन इसके बाद भी वन विभाग ने सबक नहीं लिया। इससे पहले मसूरी रोड पर भी कई जगह पेड़ गिर गए। इसके बावजूद गिरासू पेड़ों को लेकर ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई।
आधी रोड पर पेड़ काटकर चले गए
सड़क पर गिरे पेड़ को काटने के लिए वन विभाग के कर्मचारी इंद्रानगर पहुंचे, लेकिन वह आधा पेड़ काटकर तीन मीटर से अधिक सड़क पर छोड़ गए। इससे रात्रि को एक्सीडेंट का खतरा है। रात को अंधेरे में आधी सड़क पर कटे पेड़ से हादसा हो सकता है।
प्रवेश कुमार, एक्सईएन (साउथ), ऊर्जा निगम, देहरादून सड़क किनारे जर्जर पेड़ पूर्व में चिन्हित कर काट लिए गए हैं। यदि कहीं कोई शिकायत है, तो सर्वे कर जर्जर पेड़ों को काट लिया जाएगा।
एनएम त्रिपाठी, डीएफओ, देहरादून DEHRADUN.inext.co.in