उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड यूपीसीएल ने गणेशपुर क्षेत्र की करीब 1 लाख की आबादी को बड़ी सौगात देकर सब डिविजन खोल दिया है. अभी तक यहां के लोग मोहनपुर प्रेमनगर सब डिविजन पर निर्भर थे. जो क्षेत्र के आखिरी गांव शेरपुर से 10 किमी. से अधिक दूरी पर था. लेकिन अब क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए गणेशपुर में सब डिविजन खोल दिया गया.

- गणेशपुर में खुला ऊर्जा निगम का सब डिविजन
- मोहनपुर सब डिविजन से शिफ्ट हुए 22 हजार उपभोक्ता

देहरादून, ब्यूरो: क्षेत्र में लंबे समय से सब डिविजन की मांग की जा रही थी। मोहनपुर प्रेमनगर में भी 45 हजार से अधिक उपभोक्ता थे। अब यहां से 22 हजार के करीब उपभोक्ता नए सब डिविजन गणेशपुर में शिफ्ट किए जाने से एसडीओ कार्यालय मोहनपुर का वर्कलोड कम हो गया है। वर्कलोड अधिक होने से कई बार लोगों के काम विलंब से होते थे, लेकिन अब दफ्तर नजदीक होने से लोगों को कई फायदे होंगे। उपभोक्ताओं की समस्याओं का अब समय पर समाधान हो सकेगा। साथ ही उन्हें अधिक दूरी भी तय नहीं करनी पड़ेगी।

नहीं करनी पड़ेगी लंबी दूरी तय
गणेशपुर क्षेत्र की पब्लिक को अब मोहनपुर प्रेमनगर सब डिविजन की लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। अब उपभोक्ताओं को पास में ही सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। बिजली के बिलों में गड़बड़ी से लेकर बिजली बिल जमा करने, बिजली गुल होने, ट्रांसफार्मर फुंकने समेत तमाम समस्याओं का समाधान गणेशपुर में ही हो जाएगा। उन्होंने इसके लिए मोहनपुर प्रेमनगर के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

नए सब डिविजन में 22 हजार उपभोक्ता
नये खुले गणेशपुर विद्युत सब डिविजन में वर्तमान में 22 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। ये सभी उपभोक्ता मोहनपुर से शिफ्ट किए गए। मोहनपुर में करीब 45 हजार से अधिक उपभोक्ता थे। अब मोहनपुर में 23 हजार के उपभोक्ता रह गए हैं। बसंत विहार सब डिविजन से भी कुछ उपभोक्ताओं को गणेशपुर में शिफ्ट किया गया है। मेंहूवाला क्षेत्र के आधे हिस्से को नये बिजली दफ्तर में मिलाया गया है।

नए दफ्तर में ये एरिया हुए शामिल
हरभजवाला, ऋषिविहार, मेंहूवाला, तुंतोवाला, कारोबारी, झवारेड़ी, मलान, रतनपुर, भुट्टी, सेवली, बड़ोवाला, तेलपुर, देवीपुर, परवल, एयरफोर्स, एडब्ल्यूएच, शीशमबाड़ा, रामगढ़, हसनपुर, शेरपुर

गणेशपुर में बिजली का नया सब डिविजन खोलने के ऊर्जा विभाग के निर्णय का हम स्वागत करते हैं। आशा है कि अब उपभोक्ताओं की समस्याओं का समय पर समाधान होगा।
चिरंजीवी नौटियाल, हरभजवाला
यह अच्छी बात है कि क्षेत्र में नया विद्युत उप खंड कार्यालय खुल गया है। इससे निश्चित रूप से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। बिजली बिलों में गड़बड़ी ठीक कराने को अब लंबी दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
सुरेश चंद्र भट्ट, ठाकुरपुर

क्षेत्र में लंबे समय ये बिजली दफ्तर की मांग की जा रही थी। देर से ही सही, लेकिन अब लोगों को नजदीक में ही बिजली से जुड़ी सभी सुविधाएं मुहैया हो पाएगी। नए दफ्तर में जरूरी स्टाफ समेत सभी सुविधाएं दी जाए।
सुखदेव कुमार, बड़ोवाला
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive