Dehradun News: साइकिलिंग के साथ धमाल मचाने को हो जाएं तैयार
देहरादून, (ब्यूरो): ओमनीजेल दैनिक जागरण आई नेक्स्ट प्रेजेंट्स बाइकथॉन-2024 सीजन -16 के अब केवल तीन दिन शेष रह गए हैं। इस इवेंट में पार्टिसिपेशन के लिए यूथ में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक सैकड़ों की संख्या में रजिस्टे्रशन पूरे हो चुके हैं। 29 सितंबर संडे को होने वाले इवेंट में शामिल होने के लिए जबरदस्त एक्साइटमेंट दिख रहा है। कारण, साइकिलिंग के जरिए क्लीन एनवायरमेंट के मैसेज के साथ ही इवेंट मे फुल मस्ती होगी। अगर आप भी शहर की इस मोस्ट अवेटेड एक्टिविटी का हिस्सा बनना चाहते हैं तो जल्द करा लीजिए अपना रजिस्ट्रेशन और साइकिल के साथ हो जाएं तैयार। बाइकथॉन का आयोजन इस बार भी रेसकोर्स स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड में होने जा रहा है, जिसके लिए तैयारियों को फाइनल टच दिया जा रहा है। इनामों की होगी बरसात
साइकिल रैली कंप्लीट होने के बाद पार्टिसिपेंट्स के एंटरटेनमेंट का भी ग्रांउड में पूरा इंतजाम किया गया है। शहर के जाने माने कलाकार डांस, सिंगिंग और तमाम परफॉर्मेंसेस के साथ सभी को एंटरटेन करेंगे। इसी दौरान लकी ड्रॉ का आयोजन भी होगा, जिसमें होगी इनामी की बारिश जिसमें आपको मिलेगा शानदार साइकिल और अन्य अटैक्टिव गिफ्ट्स जीतने का मौका, रजिस्टे्रशन फॉर्म में लकी ड्रॉ कूपन ड्रॉप बॉक्स में डालना जरूरी होगा। जिसमें आपका मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से लिखा हो। यही नंबर आपको विनर बनाने में हेल्पिंग होगा।हार्ट को स्वस्थ्य बनाए रखने के लिए साइकिल चलाने जैसा एरोबिक व्यायाम उत्कृष्ट है। साइकिल चलाना सबसे इफेक्टिव एरोबिक एक्टिविटी है। कारण आपका हृदय, रक्त वाहिकाओं व फेफड़ों सभी को एक्सरसाइज मिलती है। अधिक पसीना आता है। गहरी सांस ली जा सकती हैं और बॉडी के टेप्रेंचर में वृद्धि महसूस होती है। :- पूजा नंदा, साइकिलिस्ट साइकिलिंग फन और फिटनेस का सक्सेस मंत्रा कहा जा सकता है। वैसे भी द्रोणनगरी हमेशा अपनी ग्रीनरी और बेहतर पर्यावरण के लिए शहरों में खास पहचान रखता है। वहीं दून सिटी में साइकिलिंग भी पसंदीदा रही है। ऐसे में अब जब साइकिलिंग दूनाइट्स की पंसद बन रहा है। तो यहा पर्यावरण के लिए अच्छा संदेश है। :- मनीष नंदा, साइकिलिस्ट साइकिलिंग को फन और फिटनेस का सबसे सक्सेस मंत्रा कहा जाता है। आज की भागमभाग जिंदगी में लोगों की लाइफस्टाइल बदल गई है। खुद के लिए समय निकालना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में साइकिलिंग एक्सरसाइज का सबसे बेहतर जरिया है। जिसके जरिए कोई भी खुद को न केवल हेल्दी और फिट रख सकता है। बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी मदद कर सकता है।
विपिन बलूनी एमडी, बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन
dehradun@inext.co.in