मसूरी में जॉर्ज एवरेस्ट कॉर्टोग्राफी म्यूजियम जनता को समर्पित
-भारतीय पर्वतारोही राधानाथ सिकदर के नाम से जाना जायेगा हैलीपैड
देहरादून, 27 सितम्बर (ब्यूरो)। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में सर जॉर्ज एवरेस्ट व राधानाथ सिकदर की ओर से किए गए पर्वतारोहण व सर्वे के कार्यों की सरहाना करते हुए जॉर्ज एवरेस्ट कॉर्टोग्राफी म्यूजियम को भारत के सभी पर्वतारोहियों को समर्पित किया। कहा, ये म्यूजियम अपने आप में खास म्यूजियम है, जिसमें जॉज एवरेस्ट की ओर से किए गए ग्रेट ट्रिगोमैटिक आर्क सर्वे और भारतीय पर्वतारोहियों द्वारा तमाम हिमालयी चोटियों के सर्वे को दर्शाया गया है। वहीं, सर्वे में यूज होने वाले तमाम इक्विपमेंट की भी जानकारी म्यूजियम में दी गयी है ।सरमोली गांव को बेस्ट टूरिज्म विलेज
पर्यटन मंत्री कहा कि वल्र्ड टूरिज्म के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा आयोजित बेस्ट टूरिज्म विलेज प्रतियोगिता के तहत पिथौरागढ़ जिले के सरमोली गांव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटक गांव का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता में केंद्र द्वारा सभी राज्यों से पर्यटक ग्रामों की सूचना व प्रस्तुतिकरण का आवेदन मांगा गया था। प्रस्तुतीकरण में पर्यटक ग्रामों में पर्यटन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों और पर्यटकों के लिए होम स्टे आदि सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई। भारत सरकार द्वारा यह पुरस्कार राज्य द्वारा पर्यटन में सामुदायिक भागीदारी का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। नगर पालिका परिषद मसूरी अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने मसूरी आने वाले टूरिस्ट का म्यूजियम में स्वागत किया। वहीं, उन्होंने मसूरी आने वाले पर्यटकों को इस नये पर्यटन स्थल के बारे में जानकारी देने का आग्रह किया।
-अल्मोड़ा में पर्यटन से संबंधित कार्यक्रमों में चित्रकला, निबंध, एमटीबी जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन।
-पिथौरागढ़ में पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलूनिंग शो व रॉक क्लाइंबिंग, स्टार गेजिंग व राफ्टिंग का आयोजन
-पिथौरागढ़ के लंदन फोर्ट में सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया। चंपावत में राफ्टिंग चैंपियनशिप व एंगलिंग
बताया गया कि इस वर्ष चंपावत जिले में नेशनल राफ्टिंग चैंपियनशिप व एंगलिंग का तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में तमाम राज्यों के साथ ही नेपाल की टीमें भी भाग ले रही हैं। जबकि, उत्तरकाशी में ट्रैकिंग एंड माउंटेन बाइकिंग का आयोजन किया गया। इसके अलावा पर्यटन व हरित निवेश पर सेमिनार भी आयोजित किया गया। टिहरी में प्लांटेशन, एमटीबी व ट्रैकिंग प्रोग्राम आयोजित किए गए।
dehradun@inext.co.in