विश्व की सबसे बड़ी चारधाम यात्रा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. यात्रा के दौरान बिजली व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए ऊर्जा निगम ने सीएम पुष्कर ङ्क्षसह धामी के निर्देश पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति के दृष्टिगत कार्ययोजना तैयार की है.

-ऊर्जा निगम ने नियुक्त किए नोडल अफसर, अतिरिक्त संसाधन और कर्मचारी किए तैनात
-डायरेक्टर ऑपरेशन एमएल प्रसाद, चीफ इंजीनियर गढ़वाल एमआर आर्या व्यवस्थाओं का जायजा लेने उतरे फील्ड में

देहरादून (ब्यूरो): निगम के डायरेक्टर ऑपरेशन एमएल प्रसाद और चीफ इंजीनियर एमआर आर्या चारधाम में विद्युत उपकरणों का निरीक्षण करने बारिश के बीच छाता लेकर फील्ड में उतर गए हैं। यात्रा काल के लिए नोडल अफसर नियुक्त किए गए हंै। साथ ही चारधाम में अतिरिक्त संसाधन और कर्मचारी भी तैनात कर दिए गए हैं। दरअसल बरसात के दौरान आंधी-तूफान से चारधाम यात्रा रूट की बिजली व्यवस्था का नियमित संचालन चुनौतीपूर्ण कार्य है। ऐसे में धामों के साथ ही पूरा यात्रा रूट पर वैकल्पिक व्यवस्था की तैयारी एडवांस में की जा रही है।

अफसर खुद फील्ड में उतरे
ऊर्जा निगम के निदेशक ऑपरेशन एमएल प्रसाद और चीफ इंजीनियर (वितरण) गढ़वाल क्षेत्र एमआर आर्या को बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री में निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कैंप करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में संबंधित अफसर बिजली के 33/11 केवी के सभी सब स्टेशनों, एचटी-एलटी लाइनों और स्ट्रीट लाइटों का निरीक्षण किया। इसके अलावा गौरीकुंड से केदारनाथ धाम पैदल मार्ग को तीन सेक्टर में डिवाइड कर विभिन्न स्थानों पर 26 अधिकारियों-कर्मचारियों की तैनाती की गई है। एक अतिरिक्त वाहन और पेट्रोङ्क्षलग टीम सभी आवश्यक टीएंडपी और हाइड्रोलिक वाहन की तैनाती की जा रही है। टीम का नोडल अधिकारी मुख्य अभियंता एमआर आर्या को नियुक्त किया गया है।
मेंटनेंस कार्य पूरा
नोडल अफसर और चीफ इंजीनियर गढ़वाल आर्या ने बताया कि गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ में भी सभी लाइनों, वितरण परिवर्तकों, 33/11 केवी सब स्टेशनों का निरीक्षण कर आवश्यक अनुरक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी धामों में 33/11 केवी सब स्टेशन, एचटी-एलटी लाइनों की मरम्मत का कार्य पूर्ण हो गया है। एमडी अनिल कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को नियमित निगरानी और रिपोर्ट मुख्यालय को भेजने के निर्देश दिए हैं।

पैदल मार्ग में लगाई 700 स्ट्रीट लाइट्स
निदेशक ऑपरेशन एमएल प्रसाद ने बताया कि केदारनाथ में विद्युत आपूर्ति श्रीनगर-चंबा और शिमली तीन सब स्टेशनों से पोषित की जा रही है। गौरीकुंड से केदारनाथ तक लगभग 700 स्ट्रीट लाइटें व अतिरिक्त दो नए ट्रांसफार्मर स्थापित कर स्ट्रीट लाइन की व्यवस्था कर दी गई है। इसके अतिरिक्त मंदिर परिसर में उरेडा के माध्यम से 200 किलोवाट विद्युत परियोजना से आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। कंडक्टर, केबिल, पोल, ट्रांसफार्मर की अतिरिक्त व्यवस्था कर दी गई है। निकट के अस्पताल और गढ़वाल मंडल विकास निगम के विश्राम गृह में भी जेनरेटर की व्यवस्था कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि चारों धामों की बिजली व्यवस्था के निर्बाध संचालन के सभी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं।

चारों धाम में बिजली व्यवस्था के निर्बाध संचालन की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। ट्रांसफार्मर बदलने से लेकर सभी मेंटनेंस वर्क का काम अंतिम चरण में है। पूरी यात्रा के दौरान पावर सिस्टम के नियमित संचालन के लिए सभी आवश्यक इंतजामों का इंस्पेक्शन कर सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।
एमएल प्रसाद, डायरेक्टर ऑपरेशन, ऊर्जा निगम
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive