डोभाल चौक पर बीते 16 की रात प्रापर्टी डीलर रवि बडोला की गोली मारकर हत्या के मामले में 7 बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर का केस भी दर्ज कर लिया है.

देहरादून, (ब्यूरो): डोभाल चौक पर बीते 16 की रात प्रापर्टी डीलर रवि बडोला की गोली मारकर हत्या के मामले में 7 बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर का केस भी दर्ज कर लिया है। दरअसल, इस घटना में शामिल सभी सातों आरोपियों को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही राजस्थान, हरिद्वार तथा देहरादून से गिरफ्तार कर लिया था। घटना में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ पहले ही हत्या सहित अन्य संगीन धाराओं के कई केस दर्ज हैं।

अवैध संपत्ति जब्तीकरण की तैयारी
एसएसपी अजय ङ्क्षसह ने बताया कि सातों बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करते हुए जल्द ही अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति का चिह्निकरण कर उनकी संपत्ति के जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी के मुताबिक रामबीर ङ्क्षसह निवासी कासमपुर भूम्मा थाना मीरापुर जिला मुजफ्फरनगर यूपी के विरुद्ध मुजफ्फरनगर में पूर्व में हत्या, गैंगस्टर, आम्र्स एक्ट के 12 मुकदमे दर्ज हैं। जबकि, देवेंद्र कुमार के विरुद्ध मारपीट, आपराधिक धमकी, धोखाधड़ी, हत्या के देहरादून के विभिन्न थानों में 4, हरीश कुमार शर्मा के विरुद्ध छेड़छाड़ धमकी व हत्या के 2, अंकुश के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने व हत्या, सागर यादव उर्फ शंभू के विरुद्ध मारपीट, अपराधिक धमकी व हत्या के दो, मनीष कुमार के विरुद्ध हत्या व हत्या के प्रयास के दो और योगेश के विरुद्ध हत्या व हत्या के प्रयास के तीन मुकदमे दर्ज हैं।

ये आरोपी हैं शामिल
-रामबीर ङ्क्षसह निवासी कासमपुर भूम्मा, थाना मीरापुर मुजफ्फरनगर यूपी
-देवेंद्र कुमार शर्मा उर्फ सोनू भारद्वाज निवासी गढ़वाली कॉलोनी रायपुर दून।
-हरीश कुमार शर्मा उर्फ मोनू भारद्वाज निवासी गढ़वाली कॉलोनी रायपुर
-अंकुश निवासी रामनगर कॉलोनी लाडपुर रायपुर
-सागर यादव उर्फ शंभू यादव निवासी नेहरूग्राम रायपुर
-मनीष कुमार निवासी नारायणगढ़ थाना रेवती जनपद बलिया यूपी
-योगेश निवासी ग्राम ललसाना थाना गंगानगर मेरठ यूपी।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive