मुख्य सचिव ने कहा कि पर्यटन प्रदेश होने के नाते हमें प्रदेश की छवि पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सौंदर्यीकरण के लिए जो भी कार्य करवाए जा रहे हैं इनकी गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। जितने भी सुधार कार्य करवाए जाएं वह स्थाई प्रवृत्ति के हों।

-सौंदर्यीकरण के लिए करवाए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश

देहरादून, 13 जून (ब्यूरो)। मुख्य सचिव डॉ। एसएस संधु ने ट्यूजडे को सचिवालय में 25 से 28 जून तक ऋ षिकेश में आयोजित होने वाली जी-20 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। सीएस ने कहा कि जी-20 की पिछली बैठकों में काफी अच्छे से प्रबंधन किया गया था। इसे आने वाली बैठक में भी जारी रखा जाए।

सड़कों की कायाकल्प को मैकेनिज्म डेवलेप हो
मुख्य सचिव ने कहा कि पर्यटन प्रदेश होने के नाते हमें प्रदेश की छवि पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सौंदर्यीकरण के लिए जो भी कार्य करवाए जा रहे हैं, इनकी गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। जितने भी सुधार कार्य करवाए जाएं, वह स्थाई प्रवृत्ति के हों। जिससे जी-20 के बाद भी आने वाले पर्यटक उनका आनंद ले सकें। सीएस ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में सड़कों की कायाकल्प के लिए एक मैकेनिज्म विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़कों के सौंदर्यीकरण के लिए डीएम या पर्यटन विभाग के तहत एक मद बनाया जाए। जिसमें सड़कों के किनारे सौंदर्यीकरण व उसके रखरखाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। इस दौरान अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्धन, सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे, डॉ। पंकज कुमार पाण्डेय, दीपेन्द्र कुमार चौधरी, विनोद कुमार सुमन, एचसी सेमवाल, एडीजी वी। मुरुगेशन, एपी अंशुमान, वीसी एमडीडीए बंशीधर तिवारी आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive