आज से फिर आफत का सत्र
देहरादून (ब्यूरो)। डीएम डॉ। आर राजेश कुमार ने विधानसभा परिसर के चारों ओर 300 मीटर की परिधि में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू करने के आदेश पारित किए हैं। इस क्षेेत्र में कोई भी व्यक्ति असलहा, लाठी, हाकी स्टिक, तलवार अथवा अन्य कोई तेज धार वाला अस्त्र, बम और अन्य किसी प्रकार के बारूद वाले अस्त्र लेकर नहीं चल सकेगा। शस्त्र अथवा लाठी लेकर चलने का प्रतिबंध ड्यूटी पर कार्यरत सरकारी कर्मचारियों पर लागू नहीं रहेगा। यहां किसी भी प्रकार की नारेबाजी, लाउडस्पीकर का प्रयोग भी बंद रहेगा। ये आदेश 29 मार्च 2022 से विधान सभा सत्र की समाप्ति तक प्रभावी रहेंगे।
यहां लगाये जाएंगे बैरियर- प्रगति विहार
- शास्त्रीनगर
- बाईपास
- डिफेंस कालोनी
- विधान सभा तिराहा
ये रूट रहेेंगे डायवर्ट
- आईएसबीटी से आने वाले हेवी व्हीकल्स को कारगी चौक व डोईवाला से दूधली रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
- यातायात दबाव की स्थिति में जोगीवाला से आने वाले ट्रैफिक को रिस्पना पुल से बाईपास की ओर डायवर्ट करते हुए सभी वाहनों को माता मंदिर रोड से धर्मपुर की ओर भेजा जाएगा।
- प्रगति विहार बैरियर बन्द होने के दौरान देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी, चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कालानी मोड़, फव्वारा चौक से पुलिया नम्बर 06 की ओर डायवर्ट किये जायेंगे।
- धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाला ट्रैफिक माता मन्दिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से भेजा जायेगा।
- मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर से सहस्रधारा क्रासिंग से आईटी पार्क से मसूरी मार्ग की ओर जाएंगे।
- शास्त्री नगर बैरियर बन्द होने के दौरान मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन जोगीवाला से 6 नम्बर पुलिया से फव्वारा चौक, आराघर, ईसी रोड होकर जाएंगे।
- आपातकालीन सेवा जैसे एम्बुलेंस, फायर सर्विस, नगर निगम एवं अन्य सरकारी व अनुमन्य वाहनों आदि को इन प्रतिबन्धों से मुक्त रखा जायेगा।
जुलुस के बन्नू-स्कूल से प्रगति विहार बैरियर की ओर प्रस्थान करने पर रिस्पना से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को हरिद्वार बाईपास से पुरानी बाईपास चौकी की ओर भेजा जायेगा। साथ ही फव्वारा चौक 6 नंबर पुलिया की ओर यातायात डाइवर्ट किया जायेगा।
- प्रत्येक सम्भावित जुलूस (अनुमति प्राप्त) केवल बन्नू स्कूल से प्रस्थान करेगा तथा इनके वाहन भी बन्नू स्कूल में पार्क किये जाएंगे।