प्रेमनगर में खोला हुआ था ठगी का ऑफिस तेलंगाना, एपी, महाराष्ट्र के लोगों से फ्रॉड
देहरादून, 8 अप्रैल (ब्यूरो)।
गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस को 1.31 लाख नकदी के साथ सिम कार्ड, मोबाइल, पासबुक व चेकबुक बरामद किए हैं। आरोप हैं कि गिरोह के सदस्यों ने दून के प्रेमनगर इलाके में ऑफिस खोलकर साउथ इंडिया के राज्यों जैसे तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र के लोगों को सॉफ्ट टारगेट बनाया। ठगों के बैंक अकाउंट से देशभर के कई राज्यों से अलग-अलग लोगों की ओर से रोजाना 25 से 30 हजार रुपये किश्त में लाखों रुपये जमा कराए जा रहे थे।
दून के प्रेमनगर से चल रही थी ठगी
उत्तराखंड एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि होम मिनिस्ट्री के कई पोर्टल्स का अवलोकन करने पर पाया कि मुद्रा लोन योजना के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर दून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे हैं। मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कई नंबरों से देशभर में कई लोगों के साथ साइबर फ्रॉड की घटनाएं सामने आईं। ये भी पता चला कि सस्पेक्टेड बैंक अकाउंट में ही गत दो महीने में करीब 1.5 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया है।
-तेलंगाना
-आंध्र प्रदेश
-महाराष्ट्र
-कर्नाटक
35 कंप्लेन 3 राज्यों में दर्ज
पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली, तो दक्षिण भारत के राज्यों में ऑनलाइन ठगी की घटनाओं का विश्लेषण भी किया गया। जानकारी मिली कि सैकड़ों की संख्या में ऐसी शिकायतें मिली हैं। जिनसे मुद्रा लोन योजना के नाम पर ठगी की जा रही थी। इनमें से अब तक 35 शिकायतें तेलंगाना, आंध्रा और महाराष्ट्र राज्य में दर्ज पाई गई।
एसएसपी के मुताबिक गिरोह को लेकर जानकारी तो हो गई थी कि इसका संचालन प्रेमनगर क्षेत्र से हो रहा है। लेकिन, यह पता लगाना मुश्किल था कि ये कहां पर रह रहे हैं। इसकी भी वजह थी। ठगी में जिन सिम कार्ड का यूज किया जा रहा था, वे पूरी तरफ फर्जी आईडी पर लिए गए थे। इन्होंने टेक्नोलॉजी का यूज करते हुए लोकेशन दूसरे स्थान पर दिखाई थी। ऐसे में पूरे इलाके की रेकी करने के लिए टीम को 15 दिनों का वक्त लग गया। रेकी व निगरानी के बाद आखिर में टीम के हाथ सफलता लगी। दो साइबर ठग पुलिस के हाथ चढ़े। अरेस्ट किए गए शातिर
-राहुल चौधरी निवासी ग्राम करहेटा गोसरपुर, तहसील कादीपुर थाना दोस्तपुर जिला सुल्तानपुर यूपी
-सिद्धांत चौहान निवासी ग्राम जलूलपुर खेड़ा, जिला बदायूं यूपी वर्तमान निवासी दशहरा ग्राउंड प्रेमनगर
सरगना की तलाश
-गिरोह का सरगना दीपक राज शर्मा निवासी ग्राम विशुनपुर, छोटेपट्टी, जिला सुल्तानपुर, यूपी की तलाश जारी।
पूछताछ में राहुल चौघरी उर्फ राहुल कन्नौजिया ने बताया गया कि वो 12वीं पास है। उसके पास कोई काम-धंधा नहीं था। वह दीपक राज शर्मा के गांव के बगल के गांव का रहने वाला है। दीपक राज ही उसको दून लेकर आया। जबकि, दीपक राज शर्मा दून में गत 4-5 सालों से रह रहा है। उसके बाद दीपक ने राहुल को पीएम मुद्रा लोन योजना के नाम पर ठगी करने के टिप्स दिए। राहुल को काम दिया गया कि वह लोगों को कॉल करे। खुद को योजना कार्यालय का सरकारी कर्मचारी बताए। जिससे लोग उसके झांसे में आ सकें।
ऐसे करते थे ठगी
-पीएम मुद्रा लोन दिलाने में मदद करने का देते थे झांसा।
-बाद में मुद्रा लोन को स्वीकृत होना बताकर सरकार से ज्यादा सब्सिडी पाने का देते थे लालच।
-इसके लिए कमीशन और प्रोसेङ्क्षसग फीस के तौर पर बताए गए बैंक अकाउंट में 5 से 10 परसेंट राशि कराते थे जमा।
-गैंग ने फ्रॉड के लिए 4-5 युवक आंध्र प्रदेश जैसे कई राज्यों में रखे हुए थे।
-धनराशि जमा होने के मैसेज मिलने पर तत्काल एटीएम से निकालते थे पैसे।
-ठगी के लिए यूज किए जाने वाले सारे सिम कार्ड फर्जी आईडी पर लिए जाते थे।
-10 हजार में खरीदते थे सिम, 3-4 महीने यूज करने के बाद फेंक देते थे ये फ्रॉड।
-1.31 लाख नकद
-64 सिम कार्ड
-10 मोबाइल
-2 पासबुक
-7 चेकबुक
dehradun@inext.co.in