ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 15.77 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को टिहरी साइबर सेल और मुनिकीरेती थाना पुलिस टीम ने फरीदाबाद से गिरफ्तार किया.


देहरादून, (ब्यूरो): ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 15.77 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को टिहरी साइबर सेल और मुनिकीरेती थाना पुलिस टीम ने फरीदाबाद से गिरफ्तार किया। आरोपियों ने जुलाई में 14 बीघा निवासी एक व्यक्ति को प्रलोभन देकर 15.77 लाख रुपये ठगे थे । पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में शामिल सिम कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम और मोबाइल फोन बरामद किए हैं्र। आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है्र।16 सितंबर को दी थी तहरीर
मुनिकीरेती पुलिस के अनुसार मोहल्ला 14 बीघा थाना मुनिकीरेती निवासी रविंद्र सिंह गुसाईं ने 16 सितंबर को तहरीर दी थी। बताया था कि जुलाई माह में वह साइबर फ्रॉड के शिकार हुए। दअरसल, रविंद्र के मोबाइल पर शेयर मार्केट में निवेश करने को लेकर मैसेज आया। वहीं, कुछ समय बाद उन्हें सीटाडेल एलएलसी सिक्योरिटीज ट्रेडिंग कंपनी के वाट्स -एप ग्रुप में जोड़ लिया गया। जहां उन्हें शेयर मार्केट में निवेश करने संबंधी जानकारियां मिलने लगी। उन्होंने बताया कि ग्रुप को बकायदा कंपनी के सीईओ और मैनेजर संचालित करते थे। ग्रुप में दिनभर निवेश की सलाह देकर मुनाफे का प्रलोभन दिया जाता था। ऐसे में उन्होंने भी ग्रुप में बताई जानकारी के अनुसार अपने मोबाइल फोन पर एसएमआईएफएस मैक्स नामक एक एप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर लिया। जहां रविंद्र का एक निवेश खाता बना गया। वहीं, उन्होंने अपने एसबीआई बैंक खाते से उक्त ग्रुप के खाते में 1.5 लाख रुपये निवेश भी किए। इसके बाद उन्होंने एप के खाते से पांच सौ रुपये वापस निकाले। जब दोबारा रुपये निकालने चाहे तो उन्हें कहा गया कि अब मैनेजमेंट चार्ज लगेगा। इसके बाद उन्होंने फिर से 1.5 लाख रुपये उक्त एप खाते में निवेश किए्र इसी तरह आरोपियों ने उन्हें जाल में उनसे फुटकर तौर पर 15.77 लाख रुपये का निवेश एप खाते में कराया। जबकि, उन्हें 2,045,00 रुपये वापस मिले। ठगी धनराशि निकालकर खर्च कर दी


इसके बाद उनको अहसास हुआ कि वे ठगी के शिकार हुए हैं। पुलिस के मुताबिक तहरीर मिलने के तत्काल बाद मामले में केस दर्ज किया गया था। जाचं में पाया गया कि एप फर्जी है और फरीदाबाद के आरोपियों ने उसके संचालित कर ठगी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। टिहरी साइबर सेल और मुनिकीरेती थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को फरीदाबाद पहुंचकर आरोपियों के घर से उन्हें अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सेक्टर-23 संजय कॉलोनी फरीदाबाद निवासी दीपक और कृष्णा यादव बताया। एसएसआई ने बताया कि दोनों आरोपी पड़ोस में रहते है। दोनों के पिता फैक्टरी कारोबारी हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बैंक से ठगी हुई धनराशि निकालकर खर्च कर दी है।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive