क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर सवा करोड़ की चपत
देहरादून (ब्यूरो)। क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर जनता को ठगने का एक और मामला सामने आया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व दून निवासी दिनेश कुमार गुप्ता ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दी, जिसमें बताया कि उन्हे सौरभ मैंदोला नाम के एक व्यक्ति ने खुद को फाइनेंस-प्लानर एंड एडवाइजर कंपनी का मालिक बताते हुए क्रिप्टो करेंसी में निवेश कराने की बात कही। क्रिप्टोकरेंसी के जरिये आरोपित ने उन्हें मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया और एक करोड़ 14 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद आरोपित ने न तो निवेश कराया और न ही उनके पैसे लौटाए।
पूछताछ में मिलीं कई जानकारियांइस मामले की जांच निरीक्षक त्रिभुवन रौतेला को सौंपी गई। इस दौरान आरोपित के मोबाइल नंबर, बैंक खातों व संबंधित ट्रेडिंग कंपनियों की जानकारी जुटाई गई। जिस पर देहरादून निवासी सौरभ मैंदोला की ओर से शिकायतकर्ता के ट्रेडिंग खातों के पासवर्ड बदलने व नई आइडी बनाकर धोखाधड़ी करने की पुष्टि हुई। इसके बाद सौरभ मैंदोला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसमें एसटीएफ को कई अहम जानकारियां मिलीं।
dehradun@inext.co.in