Dehradun News: क्रिकेट स्टेडियम में मेंबरशिप के नाम पर करोड़ों की ठगी
देहरादून (ब्यूरो) पुलिस को मिली शिकायत में ग्राम सिमलासग्रांट नागल ज्वालापुर डोईवाला दून निवासी सागर बोहरा ने बताया कि उन्हें डायल कंपनी के प्रतिनिधियों ने संपर्क किया। प्लेटिनम सदस्यता लेने के लिए जोर दिया। आरोपियों ने कहा कि मेंबरशिप के तहत उन्हें राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इंटरनेशनल मैचों में फ्री पास, मैच देखने के लिए सेपरेट केबिन, क्लब हाउस, आइस ङ्क्षरक, स्वीङ्क्षमग पूल, फिटनेस सेंटर, स्ट्रीम सहित अनेकों सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके लिए कंपनी के प्रतिनिधियों ने उन्हें कुछ दस्तावेज दिखाए, जिनमें दावा किया गया कि उनकी कंपनी को सरकार ने इस काम के लिए अधिकृत किया है।
2019 में अनुबंध कर 5 लाख लिए
स्टेडियम में बेहतर सुविधाएं देखकर वे झांसे में आ गए। 1जून 2019 को एक सदस्यता अनुबंध कर पांच लाख रुपये भी दे दिए। रुपये लेने के बाद आरोपियों ने न तो सदस्यता की एवज में कोई सुविधा उपलब्ध कराई और न ही रुपये लौटाए। पीडि़त ने पुलिस में अपनी शिकायत दी कि जब उन्होंने जानकारी जुटाई तो पता चला कि जिन-जिन दस्तावेजों के आधार पर दावा किया जा रहा था कि सरकार ने कंपनी को इस कार्य के लिए अधिकृत किया है, वे सभी फेक निकले।
शिकायतकर्ता के आरोप
-कंपनी व उसके कर्मचारियों व अधिकारियों ने सुनियोजित ढंग से रचा षड्यंत्र।
-फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उनसे ठग लिए पांच लाख रुपये।