Dehradun News: हेली टिकट बुकिंग के नाम पर फिर धोखाधड़ी
देहरादून, ब्यूरो: चारधाम यात्रा के दौरान हेली बुकिंग के नाम पर फर्जी वेबसाइट से ठगी के दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं। खास बात ये है कि ठगी के ये फर्जीवाड़ा मामले केदारनाथ के कपाट बंद होने के बाद भी जारी हैं। आए दिन कोई न कोई हेली सेवा बुकिंग के नाम पर ठगे जा रहे हैं। इसी क्रम में चमोली के गोविंदघाट से घांघरिया तक हेली सेवा का टिकट बुक कराने के नाम पर दून का एक युवक फिर धोखाधड़ी का शिकार हो गया। आरोपी ने अपनी बेवसाइट के सरकारी होने का दावा कर झांसा दिया और बुकिंग के नाम पर 60 हजार रुपये से अधिक ठग लिए। पीडि़त ने इस संबंध में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।फूलों की घाटी घूमने को कराई थी बुकिंग
किशननगर निवासी राजीव भटनागर ने पुलिस को शिकायत दी कि पिछले सप्ताह दोस्तों के साथ चोपता, जोशीमठ, फूलों की घाटी आदि घूमने की योजना बनाई थी। फूलों की घाटी घूमने के लिए गोविंदघाट से घांघरिया के लिए हेलीकाप्टर का सफर करने का मन बनाया। उन्होंने इंटरनेट पर हेली सेवा सर्च किया तो उन्हें तत्काल हेली बुकिंग डॉट काम नाम से एक वेबसाइट मिली। जिसमें सरकार की आधिकारिक वेबसाइट होने का दावा किया गया था।
हिमालयन हेली सर्विसेज का बताया कर्मचारीजब इस वेबसाइट पर दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो किसी आकाश सिंह नाम के व्यक्ति ने फोन उठाया। जिसने खुद को हिमालयन हेली सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का कर्मचारी बताया। टिकट बुकिंग की बात कर उन्होंने बताए गए यूपीआइ आइडी पर 15480 की राशि ट्रांसफर कर दी। कुछ देर बाद आकाश ने उन्हें वाट््सएप पर काल किया और वापसी के लिए 12,660 रुपये भेजने को कहा। जिस पर उन्होंने यह भुगतान भी कर दिया। ठगों के जाल में फंस रहे राजीव सरीखे लोगकुछ देर बाद आकाश ने दोबारा काल किया और बताया कि वह राशि 12,607 रुपये थी न कि 12,660. ऐसे में उन्हें 12,660 वापस तो कर दिए जाएंगे, लेकिन तत्काल 12,607 रुपये का भुगतान करना होगा। पिछली रकम रिफंड किए जाने का आश्वासन मिलने पर उन्होंने दोबारा भुगतान कर दिया। कुछ मिनट बाद आरोपी ने फिर फोन किया और बताया कि गलती से उनका 45,000 रुपये का रिफंड वाउचर तैयार हो गया है, जबकि, उनकी रिफंड राशि कम है। टिकट दिया न पैसे वापस लौटाए
ठगों ने फिर राजीव को 19,840 रुपये की अतिरिक्त राशि ट्रांसफर करने को कहा। पीडि़त ने यह राशि भी ट्रांसफर कर दी। लेकिन इसके बाद उन्हें रिफंड नहीं मिला। इसके बाद अगले दिन भी रकम वापस नहीं आई तो उन्होंने आरोापी को फोन कर पैसे वापस मांगे, जिस पर आरोपी ने उन्हें पैसे लौटाने से इंकार कर दिया और हेली टिकट भी नहीं दिया गया।
dehradun@inext.co.in