ऋषिकेश पहले पड़ाव पर परिवहन विभाग ने पहली बार की खास पहल
-ग्रीन कार्ड बनाने के दौरान ग्रीन सेक्शन नजर आएगा, 24 घंटे यात्रियों को मिलेगी सेवा
ग्रीन बिल्डिंग की खासियत
-ग्रीन कार्ड बनाने के लिए मुख्य मार्ग पर तैयार किया ग्रीन सेक्शन
-ऋषिकेश यात्रा मार्ग में बने बिल्डिंग दिख जाती है चारधाम यात्रा की झलक
-इस बिल्डिंग पर एक नहीं, कई काउंटर किए गए हैं तैयार।
-यात्रियों की आमद होते ही 24 घंटे संचालित होंगे काउंटर।
-यात्रियों को देर रात तक भी ग्रीन कार्ड की सुविधा मिल सकेगी।
3 अप्रैल से बनेंगे ग्रीन कार्ड
चारधाम यात्रा के लिए निकलने वाले यात्रियों के लिए वेब पोर्टल पर आवेदन शुरू हो गए हैं। आरटीओ के मुताबिक अभी ऑनलाइन आवेदन शुरू किए गए हैं। इसके बाद करीब छह के उपरांत ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया 3 अप्रैल से शुरू हो पाएगी। ग्रीन कार्ड केवल कॉमर्शियल व्हीकल्स के लिए बनेंगे। प्राइवेट वाहनों से चारधाम यात्रा जाने वाले यात्रियों के ट्रिप कार्ड बनवाना जरूरी होगा। इसके लिए भी इसी ग्रीन सेक्शन में जाना होगा।
ये ऐसा दस्तावेज है। जिसमें वाहन से संबधित अभिलेखों का ब्यौरा होता है। इसके लिए आवेदन करने के बाद वाहन की जांच को किसी भी आरटीओ ऑफस ले जाना होगा। अच्छी बात ये है कि आरटीओ से हरी झंडी मिलने के बाद ग्रीन कार्ड की वैधता अवधि 30 नवम्बर तक होगी। इसके बाद किसी भी दस्तावेज की कमी होने पर इसकी वैधता अपने आप ही समाप्त हो जाएगी। ग्रीन कार्ड के लिए ये दस्तावेज जरूरी
-रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र
-राज्य का कर जमा प्रमाणपत्र
-फिटनेस प्रमाणपत्र
-उत्तराखंड का परमिट
-वाहन का इंश्योरेंस
-पॉल्यूशन सर्टिफिकेट
यात्रा में दौड़ेगी 1500 बसें
यात्रा सीजन परिवहन विभाग की ओर से 1500 बसों के संचालन की तैयारी की जा रही हैं। जीएमओ, टीजीएमओ, हिमगिरी बस सेवा, विश्वनाथ बस सेवा समेत रोडवेज की बस मिलाकर परिवहन विभाग के पास कुल 1100 बसों की ही व्यवस्था हो पाई हैं। बैकअप के तौर पर विभाग यूपी, हिमाचल-प्रदेश व दिल्ली से बसें मंगाने की तैयारी कर रहा है। जिससे यात्रा में जाने वाले यात्रियों को परेशानी न हो।
- सुनील शर्मा, आरटीओ प्रशासन