दो एक्सीडेंट में गई पांच लोगों की जान
देहरादून ब्यूरो। संडे सुबह जीएमएस रोड पर हुए रोड एक्सीडेंट में मिजोरम निवासी दो स्टूडेंट्स और एक अन्य व्यक्ति की डेथ हो गई। जानकारी के अनुसार सुबह जीएमएस रोड पर दो छात्र केटीएम बाइक पर तेजी से जा रहे थे। इसी दौरान शनि मंदिर के पास उनकी बाइक सड़क पार कर रहे एक अन्य बाइक सवार से टकरा गई। यह टक्कर इतनी तेज थी कि केटीएम बाइक पर सवार दोनों स्टूडेंट्स के साथ दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति में छिटककर दूर-दूर गिर गये। दो लोगों की मौके पर ही डेथ हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा।
दोनो स्टूडेंट मिजोरम के
केटीएम बाइक पर सवार स्टूडेंट्स के पहचान मिजोरम निवासी गौतम और नियोन चकमा के रूप में हुई है। गौतम दून पीजी कॉलेज में बीएससी का स्टूडेंट था, जबकि नियोन चकमा हिमगिरि यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहा था। तीसरी बाइस में सवार व्यक्ति का नाम रघुवीर ठाकुर बताया गया है। वह निरंजनपुर का रहने वाला था और सुबह किसी जरूरी काम से घर से निकाला था।
गहरी खाई में गिरा वाहन
थाना त्यूनी के पास सुबह एक पिकअप वाहन गहरी खाई में गिर गया। बताया जाता है कि वाहन में सेब लदे थे और वाहन उत्तरकाशी से देहरादून की ओर आ रहा था। अणु के पास संतुलन बिगड़ जाने से वाहन गहरी खाई में गिर गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुुंची तो वाहन करीब 700 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था और वाहन के आसपास दो लोगों की डेडबॉडी पड़ी थी। पुलिस ने रस्सियों के सहारे स्थानीय लोगों के मदद से दोनों शव खाई से निकाले, जिन्हें 108 की मदद से मोर्चरी में भिजवाया गया। मरने वालों की पहचान किशोर सिंह पुत्र अब्दुल सिंह चौहान, निवासी दु़चाणू टिकोची, थाना मोरी उत्तरकाशी और पंकज कुमार पुत्र ओमप्रकाश, निवासी पुरानी कालसी, जिला देहरादून के रूप में हुई।