Dehradun News: पहले दरोगा की बेटी का गला रेता, फिर नहर में लगाई छलांग
देहरादून (ब्यूरो) जानकारी के अनुसार मंडे को हरिद्वार-दून राजमार्ग पर रायवाला के नजदीक तीन पुलिया के पास युवती का शव पड़ा मिला। पुलिस की जांच में सामने आया कि युवती की गला रेतकर हत्या की गई है। एसएसपी अजय ङ्क्षसह ने खुद घटनास्थल का दौरा कर जानकारी जुटाई। जिसके बाद पुलिस ने मृतका की पहचान 20 बीघा बापू ग्राम 20 वर्षीय ऋषिकेश निवासी आरती के रूप में की। पुलिस को ये भी जानकारी मिली कि युवती के पिता शिव प्रसाद डबराल दून स्थित सिटी कोतवाली में एसआई के पद पर कार्यरत हैं।
शैलेंद्र की गुमशुदगी थी दर्ज
पुलिस ने बताया कि आरती संडे शाम को अपने घर से दोस्त शैलेंद्र भट्ट निवासी टिहरी वर्तमान निवासी वसंत कॉलोनी श्यामपुर के बर्थडे पर उसके घर जाने की बात कहकर निकली थी। लेकिन, देर रात तक घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसको काफी ढूंंढ़ा। लेकिन, उसका कहीं पता नहीं चल पाया। इसके बाद परिवारजनों ने इसकी मौखिक सूचना पुलिस को दी। इसी बीच मंडे को उसका शव रायवाला के पास से बरामद हुआ। पुलिस ने जब शैलेंद्र की तलाश शुरू की तो पता चला कि वह भी घर से गायब था। उसकी बहन ने ऋषिकेश कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि शैलेंद्र ने रात साढ़े नौ बजे चीला शक्तिनहर में छलांग दी है।
पूछताछ में शैलेंद्र भट्ट की बहन ने पुलिस को जानकारी दी कि शैलेंद्र व आरती पिछले छह सालों से एक-दूसरे को जानते थे। आरती मेधावी और गोल्ड मेडलिस्ट थी। ऋषिकेश डिग्री कॉलेज से वह पीजी कर रही थी। इसके साथ ही प्राइवेट स्कूल में भी पढ़ाती थी। जबकि, शैलेंद्र कॉम्पिटीशन की तैयारी कर रहा था। पुलिस जांच में ये पता चला कि दो दिन पहले ही शैलेंद्र बाजार से चाकू खरीदकर लाया था। संडे की रात उसने आरती की हत्या की और उसके बाद चाकू कहीं फेंक दिया। हालांकि, पुलिस ने उस चाकू को बरामद कर लिया है। dehradun@inext.co.in