दून में पहला ग्रीन फील्ड हाइवे देखने को मिलेगा. बल्लूपुर-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे के फोर लेन चौड़ीकरण प्रोजेक्ट में बाईपास ग्रीन फील्ड रोड के दीदार होंगे. चौड़ीकरण के बाद 50 किमी. के बाद सड़क 45 किमी. हो जाएगी.

- 21 गांवों की जमीन अधिग्रहण का काम अंतिम दौर में
- दिसंबर में शुरू होगा बल्लूपुर-पांवटा साहिब हाइवे का निर्माण कार्य

देहरादून (ब्यूरो): खास बात यह है कि एक ओर जहां इस मखमली ग्रीन फील्ड में शानदार यात्रा का लुत्फ उठाएंगे वहीं करीब पौने दो घंटे का सफर महज 35 मिनट में तय होगा। दून-दिल्ली हाईवे के बाद यात्रियों को दून-पांवटा राजमार्ग पर भी यात्रियों को विदेशों सरीखी सड़क सुविधा के दीदार होंगे।

22 किमी होगा ग्रीन फील्ड
दून के बल्लूपुर से लेकर हिमाचल प्रदेश के पौंटा तक बनने वाले 45 किमी लंबे इस मार्ग पर लगभग 22 किमी ग्रीन फील्ड होगा। जबकि 23 किमी पुराने हाईवे को चौड़ा करके फोर लेन बनाया जाएगा। सड़क की चौड़ाई 45 मीटर होगी।

12 किमी। सर्विस लेन, 21 पुल
फोर लेन हाईवे के ग्रीन फील्ड में 20 नए पुल बनेंगे। जबकि सबसे बड़ा पुल यमुना नदी पर बनेगा, जिसकी लंबाई 1200 मीटर होगी। इससे जाम की स्थिति भी खत्म हो जाएगी। सबसे अहम बात यह है कि ग्रीन फील्ड में 12 किमी सर्विस लेन होगी, जो गांवों को हाईवे से जोड़ेगी। क्रैश बैरियर के साथ हाईवे पर फुटपाथ और लाइटें से चमचमाएगा। कई जगहों पर अंडर पास भी होंगे।

25 गांवों की जमीन ली जाएगी
फोर लेन हाईवे चौड़ीकरण और निर्माण के लिए 25 गांवों की जमीन एक्वायरमेंट का कार्य अंतिम दौर में है। इसमें 21 गांव उत्तराखंड के हैं, जबकि 4 गांव हिमाचल के हैं। जमीन अधिग्रहण पर 550 करोड़ के लगभग खर्च हो रहा है।

कार्य आवंटित, दिसंबर से काम शुरू
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) टेेंडरिंग के बाद कार्य अवार्ड कर दिया गया है। 45 किमी रोड को पांवटा से मेदनीपुर और मेदनीपुर से बल्लूपुर तक दो भागों में बांटा गया है। एमकेसी और आरकेसी को कार्य आवंटित कर दिया गया है। 15 दिसंबर से पूर्व फोर लेन हाईवे के चौड़ीकरण और नव निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

60 दिन के नोटिस की अवधि समाप्त
एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि हाइवे चौड़ीकरण में आ रहे गांवों को जमीन का मुआवजा 60 दिन के भीतर लेने का नोटिस जारी किया गया था, जिसकी समय सीमा खत्म हो गई है। कहा कि जिन्होंने मुआवजा नहीं लिया वह एसएलओ दफ्तर देहरादून से मुआवजा प्राप्त लें। इसके बाद एक्वायर की सीधी कार्रवाई की जाएगी।

प्रोजेक्ट पर एक नजर
हाईवे की लंबाई: 45 किमी।
चौड़ाई: 45 मीटर
लागत: 900 करोड़
ग्रीन फिल्ड: 22 किमी।
प्रभावित गांव: 25
पुलों की संख्या: 21
ग्रीन फील्ड: प्रेमनगर से मेदनीपुर
कार्य एजेंसी: आरकेसी, एमकेसी

दो पैकेज में काम
बल्लूपुर से मेदनीपुर: 22 किमी।
मेदनीपुर से पांवटा साहिब: 23 किमी।

हाईवे चौड़ीकरण का कार्य एजेंसियों को कार्य आवंटित कर दिया गया है। 15 दिसंबर से पहले कार्य शुरू कर दिया जाएगा। नोटिस 60 दिन का समय समाप्त हो गया है। जिन प्रभावितों ने मुआवजा नहीं लिया वह तत्काल मुआवजा ले लें।
सुमित सिंह, एसई, एनएचएआई, देहरादून
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive