दून में दीपोत्सव के जश्न की बाजारों से लेकर घर तक तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। पुलिस-प्रशासन दीवाली के त्योहार के लिए आवश्यक इंतजाम करने में जुटा हुआ है। पिछले साल की तुलना में इस साल दीवाली के जश्न को लेकर मार्केट में क्रेज ज्यादा दिख रहा है।

- पटाखों की बिक्री के लिए 21 को जारी होंगे लाइसेंस, आए 890 लाइसेंस
- डीएम ने संबंधित अधिकारियों-व्यापारियों की ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

देहरादून, ब्यूरो: त्योहार को शांतिपूर्व ढंग से संपन्न कराने को डीएम सोनिका ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पटाखों के विक्रय के लिए 21 अक्टूबर को लाइसेंस जारी किए जाएंगे। पटाखों के विक्रय के लिए स्थाई लाइसेंस एक ही स्थान के लिए दिए जाएंगे।

लाइसेंस हुआ महंगा
इस बार पटाखों की बिक्री के लिए लाइसेंस फीस 500 से बढ़ाकर 700 कर दी गई है, इसके बावजूद डीएम दफ्तर को अब तक 890 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। अभी आवेदनों की संख्या और बढऩे की संभावना है। लाइसेंसधारियों को नियमानुसार दुकान समयावधि में आवंटित करने, आतिशबाजी दुकानों में सुरक्षा के लिए पर्याप्त मात्रा में अग्निशमन यंत्र के साथ ही पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये है मुख्य तैयारी
-प्रतिबंधित क्षेत्र में आतिशबाजी की दुकान लगाने पर होगा चालान
-लाइसेंसधारी व्यापारी बगैर अग्निशमन यंत्रों के नहीं लगाएंगे दुकान
-शहर में 8 मुख्य चौराहों पर फायर वाहन और वाटर टैंक रहेंगे तैनात
-मोटरसाइकिल बैक पैक सैट लगातार करेगी गश्त
-सिविल डिफेंस के वॉलेंटियर्स फायर स्टेशन में मदद को रहेंगे मुस्तैद
-सेफ आतिशबाजी की अपील, घटना पर टोल फ्री नंबर 112 करें डायल

इन क्षेत्रों में बिक्री प्रतिबंधित
पलटन बाजार, धामावाला, आढ़त बाजार, मोतीबाजार, हनुमान चौक, झंडा मोहल्ला, रामलीला बाजार, आनंद चौक, लक्ष्मण चौक, डिस्पेंसरी रोड, घंटाघर, चकराता रोड, सर्वे चौक, डीएवी पीजी कॉलेज रोड, करनपुर मुख्य बाजार समेत संकरे क्षेत्र व गलियां जहां अग्निशमन वाहन का वाटर टैंक नहीं पंहुच सकता हो। इन क्षेत्रों में आतिशबाजी लाइसेंस पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। इन क्षेत्रों में दुकान लगी पाये जाने पर सम्बन्धित व्यक्ति के विरुद्ध जुर्माने के साथ सामग्री जब्त कर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

25 तक होगी पटाखों की बिक्री
सिटी में 21 से 25 अक्टूबर तक पटाखों की बिक्री की जायेगी। लाइसेंस शुल्क 500 से बढ़ाकर 700 रुपये की गई है। धनतेरस से दिवाली तक शहर के मुख्य बाजारों पुलिस गश्त करती रहेगी।

डीएम ने अधिकारियों और व्यापारियों की ली बैठक
डीएम सोनिका और एसएसपी दलिप सिंह कुंवर की अध्यक्षता में अतिशबाजी के लाइसेंस निर्गत करने को लेकर व्यापार मण्डल के डेलीगेट््स और सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों में आतिशबाजी लाइसेंस के लिए सुरक्षित स्थान चिन्हित करने और अग्नि सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करवाने के सिटी मजिस्टे्रट, एसडीएम और परगनाधिकारी मजिस्टे्रट को निर्देश दिए। साथ ही कहा कि अग्निशमन विभाग की अनापत्ति प्राप्त होने के बाद ही दुकानों का आतिशबाजी लाइसेंस निर्गत किया जाए।

ये रहे मौजूद
एडीएम प्रशासन डॉ। एसके बरनवाल, एडीएम वित्त एवं राजस्व केके मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेन्द्र सिंह खाती, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल, एडी इंफॉरमेंशन बीसी नेगी समेत व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विपिन नागलिया, सुनील मैसोन, पंकज मैसोन, मनोज कुमार गुप्ता, जुगल किशोर समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

दीपावली के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। 8 स्थानों पर फायर वाहन और वाटर टैंकर तैनात रहेंगे। फायर या अन्य दुर्घटना पर 112 नंबर डायर करें। अपील है कि दीपक और मोमबत्ती सेफ जगह पर जलाएं। खुद भी सेफ रहें और दूसरे को भी सेफ रख दीपोत्सव का जश्न मनाएं।
राजेंद्र सिंह खाती, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, देहरादून
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive