स्मार्ट सिटी में जगह-जगह लगे कचरे के ढेर हाल के दिनों में गर्मी बढऩे के कारण अब आगजनी का कारण बन रहे हैं। वेडनसडे को आईएसबीटी के पास ऐसे की कचरे में लगी आग की चपेट में वहां खड़ी एक पुरानी एंबुलेंस आ गई। इससे आसपास के अफरा-तफरी मच गई। हाईवे के ठीक किनारे धू-धू जलते कचरे और एंबुलेंस के कारण वाहन चालकों को रास्ता बदलना पड़ा। करीब आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची आग बुझाई। हालांकि तब तक एंबुलेंस 70 परसेंट से ज्यादा जल गई थी।

देहरादून ब्यूरो। जिस जगह आगजनी की घटना हुई उसके ठीक ऊपर 11 हजार वोल्ट की हाई टेंशन बिजली लाइन के अलावा एक लोकल एचटी लाइन भी गुजर रही है। एक बार एंबुलेंस से इतनी ऊंची लपटें उठी कि बिजली लाइन के क्षतिग्रस्त होने का खतरा पैदा हो गया। इस दौरान आईएसबीटी चौकी पुलिस और सिटी पेट्रोल पुलिस लोगों को जलती एंबुलेंस के आसपास जाने से रोकती रही।

पहले कचरे में लगी आग
हाल के दिनों में सिटी में कई जगह कचरे में आग लगाई जा रही है। कचरे जलाने पर पाबंदी के बावजूद सिटी में जगह-जगह कचरे के ढेरों में आग लगी दिख जाती है। यह आग दुर्घटनावश लगती है या जानबूझ कर लगाई जाती है, यह जानने का न तो नगर निगम ने कभी कोशिश और न ही पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने। घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि कुछ देर से यहां पड़े कचरे पर आग लगी हुई थी। यह आग वहां खड़ी एक पुरानी एंबुलेंस तक पहुंच गई।

बंद करना पड़ा ट्रैफिक
एंबुलेंस में ऊंची लपटें उठने के कारण हरिद्वार बाईपास पर आईएसबीटी की तरफ जाने वाला ट्रैफिक करीब आधे घंटे तक रोकना पड़ा। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। कुछ वाहन चालकों रास्ता बदलकर निकले तो कुछ आग बुझने का इंतजार करते रहे।

Posted By: Inextlive